[ad_1]
बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को लेकर घमासान मचा है। हर कोई जीत की रेस में आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे में शो के अगले नॉमिनेशन की प्रक्रिया घरवालों के बीच के समीकरण पूरी तरह बदलकर रखने वाली है। बिग बॉस के इस ‘वीकेंड का वार’ में विवियन डीसेना और रजत दलाल के घरवालों ने एंट्री ली। विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली उनसे मिलने पहुंचीं और अभिनेता के पूरे गेम को पलटकर रख दिया। नौरान ने विवियन को ऐसा रियेलिटी चेक दिया कि अब उनकी बातों का असर अभिनेता पर साफ देखने को मिलेगा।
विवियन को पत्नी नौरान ने दिया रियेलिटी चेक
बिग बॉस 18 के घर में आने के बाद विवियन को नौरान ने बताया कि वह जिन लोगों को अपना मानता हैं, वह उनके अपने नहीं हैं। यहां उनका कोई अपना नहीं है। जिन्हें वह दोस्त मानते हैं, वह असल में उनके दोस्त हैं ही नहीं। पत्नी से मिले रियेलिटी चेक के बाद विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करते हुए दोनों से अपनी दोस्ती तोड़ दी और अब वह दो अन्य दोस्तों से भी दोस्ती तोड़ते नजर आएंगे। बिग बॉस के नए प्रोमो से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।
जिसे जो करना है करो- विवियन
बिग बॉस के नए प्रोमो में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से कुछ सवाल करते हैं और कहते हैं- ‘मैं इस घर में किसी का हाथ नहीं पकड़ूंगा। जिसे जो करना है करो। कोई मॉरल पुलिसिंग नहीं होगा। ये तुझे क्लियर हो गया ना कि मेरा किसी से कोई रिश्ता नहीं है।’
विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर से तोड़ी दोस्ती!
इसके बाद विवियन शिल्पा से कहते हैं- ‘सलमान सर ने मुझसे कहा कि विवियन तुम ऑफ द ट्रैक हो, तो मेरा एक ही सवाल है आपसे कि आप जब मुझे अपना मानती हैं तो आपने मुझे कहीं रोका क्यों नहीं। कभी टोका क्यों नहीं? कभी मुझसे कुछ बोला क्यों नहीं? जो मुझे लग रहा है ना, मेरे नजरिए से, सबसे ज्यादा सेफ्टी के साथ आप ही चल रही हैं।’ इस पर शिल्पा जवाब देती हैं- ‘कभी मुझे लगा ही नहीं कि तुम ऑफ द ट्रैक हो। इनफैक्ट, जितना तुम अब बोलने लगे हो, तुमने पूरे 50 दिन में नहीं बोला।’
शिल्पा शिरोडकर से पूछा सवाल
विवियन फिर शिल्पा से पूछते हैं- ‘आप मेहरा को सही या गलत बोलती हैं?’ शिल्पा ने जवाब में ‘हां’ कहा तो विवियन फिर बोलते हैं- फिर मेरे से बोलने में क्या जा रहा है? आपसे बिग बॉस ने पूछा, सलमान सर ने भी पूछा। आप अपनी बात से पीछे नहीं जा सकतीं। क्योंकि, अगर आप पीछे जाती हैं तो या तो आपने पहले झूठ कहा था या फिर अब बोल रही हैं।
विवियन के सामने आया ईशा का सच
इसके बाद विवियन ईशा सिंह से बात की और पूछा- ‘तुमने कुछ कहा है? चुगली में भी अगर कुछ कहा है तो क्या कहा है?’ इस पर ऊशा पूछती हैं- ‘क्या मतलब है, कुछ स्पेसिफिक बताईये?’ विवियन जवाब में कहते हैं- ‘कुछ स्पेसिफिक ही तो नहीं है। तू पक्का क्लियर रही है ना मेरे लिए पहले दिन से?’ ईशा इस पर हामी भरती हैं तो विवियन अकेले में बिग बॉस से कहते हैं- ‘कमाल है बिग बॉस। हमने प्यार-मोहब्बत क्या दिखाई, पूरा घर ही फरेबी निकल गया। सारे ऐसे घुल-मिल गए कि जैसे पता नहीं कि कितने साल पुरानी दोस्ती है। डर या दोगलापन, कमाल है ये घर।’
[ad_2]
BB 18: ‘पूरा घर ही फरेबी निकला…’ दोस्तों से निराश विवियन, अब इन दो से तोड़ी दोस्ती – India TV Hindi