in

BB 18: अटेंशन ने तार-तार कर दी गहरी दोस्ती? 60 दिन रहे पक्के यार, बिगड़ने लगे समीकरण – India TV Hindi Latest Entertainment News

BB 18: अटेंशन ने तार-तार कर दी गहरी दोस्ती? 60 दिन रहे पक्के यार, बिगड़ने लगे समीकरण – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
बिग बॉस 18

कलर्स टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो अपने चरम पर है। बिग बॉस 18 के घर में कंटेस्टेंट्स ने 2 महीने से ज्यादा का समय बिता लिया है। इन 60 दिनों से ज्यादा के समय में बिग बॉस के घर में खूब धूम देखने को मिली है। अब इस हफ्ते के लिए बिग बॉस 18 को नया टाइम गॉड भी मिल गा है। इसके साथ ही अटेंशन के चक्कर में 2 जिगरी यारों की दोस्ती भी तार-तार हो गई। इतना ही नहीं इस एक पक्के दोस्त ने ही अपने जिगरी को इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया। इस नॉमिनेशन को देख घरवाले भी दंग रह गए। ये दो पक्के यार कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा हैं। बीते रोज हुए इविक्शन में अविनाश मिश्रा ने अपने दोस्त विवियन को ही नॉमिनेट कर दिया। 

बिगड़ने लगे बिग बॉस 18 के घर के समीकरण

बिग बॉस में अविनाश मिश्रा की एंग्री यंग मैन की इमेज शुरुआत में देखने को मिली थी। अविनाश ने शुरुआत में अपने तेवर दिखाए और कई घरवालों से जमकर लड़ाई भी हुई। इसके बाद अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक और विवियन डीसेना की दोस्ती हुई और ग्रुप बन गया। करीब 60 दिनों तक चली इस गहरी दोस्ती अब लड़खड़ाने लगी है। अविनाश ने बीते रोज इविक्शन में विवियन को नॉमिनेट कर दिया। इसके पीछे अविनाश मिश्रा ने बताया कि उन्हें विवियन, शिल्पा और करण के बीच मां-बेटे का कथित रिश्ता हजम नहीं हो रहा है। इसीलिए उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया है। 

नए टाइम गॉड बने अविनाश और बिगड़ने लगे समीकरण

बता दें कि बीते रोज इस हफ्ते के नए टाइमगॉड के लिए टास्क खेला गया था। इस टास्क में अविनाश मिश्रा ने सभी को हराकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। अविनाश मिश्रा अब बिग बॉस 18 के नए टाइम गॉड बन गए हैं। अविनाश के टाइम गॉड बनते ही अब घर के समीकरण एक बार फिर से गड़बड़ाने लगे हैं। अविनाश और विवियन के बीच भी रिश्ते अब नए मोड़ ले रहे हैं। अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से किसकी विदाई होती है। 



[ad_2]
BB 18: अटेंशन ने तार-तार कर दी गहरी दोस्ती? 60 दिन रहे पक्के यार, बिगड़ने लगे समीकरण – India TV Hindi

काबुल में भीषण धमाका, तालिबान सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

काबुल में भीषण धमाका, तालिबान सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

सर्दी में देसी घी से मालिश क्यों करते हैं लोग? जान लीजिए इसके गजब के फायदे Health Updates

सर्दी में देसी घी से मालिश क्यों करते हैं लोग? जान लीजिए इसके गजब के फायदे Health Updates