{“_id”:”678c91f87db5903e73079e92″,”slug”:”students-level-serious-allegations-against-female-instructor-of-industrial-training-institute-barwala-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barwala: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला इंस्ट्रक्टर पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, बर्खास्त करने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जानकारी देतीं छात्राएं – फोटो : संवाद
विस्तार
बरवाला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने यहां कार्यरत एक महिला प्रशिक्षक पर स्वयं के घर में कार्य करवाने सहित अन्य कई आरोप लगाए हैं। इस संबंध में छात्राओं ने एक पत्र आईटीआई के प्रधानाचार्य को भी सौंपा है।
Trending Videos
इसमें छात्राओं ने लिखा है कि पिछले कई दिनों से अध्यापिका उनका शारीरिक व मानसिक शोषण कर रही है। जिसके चलते वे लगातार मानसिक तौर से परेशान हैं। यही नहीं छात्राओं ने यह भी कहा है कि उपरोक्त अध्यापिका उनके चरित्र पर भी लगातार सवाल उठा रही है व उन्हें समाज में बदनाम करने का भय दिखा रही है। अध्यापिका आईटीआई से उनका नाम कटवाने व प्रैक्टिकल में नंबर न लगाने का डर दिखाकर अपने घर में भेजकर घर की सफाई, झाड़ू आदि करवाती है। छात्राओं को नहर पर कपड़े तक धोने के लिए भेजती है व भाषा का प्रयोग भी काफी गलत शब्दों में करती है। इस प्रकार से पिछले काफी समय से छात्राएं अध्यापिका के द्वारा प्रताड़ित की जा रही हैं।
छात्राओं ने पत्र में यहां तक लिखा है कि आवश्यकता पड़ने पर वे सभी सबूत भी पेश कर सकती हैं। नहर पर कपड़े धोने व प्रशिक्षक के घर पर छात्राओं के काम करने की वीडियो क्लिप भी छात्राओं ने अभिभावकों व मीडिया से साझा की है। इसके बाद आईटीआई के प्रिंसिपल का मोबाइल फाेन स्विच ऑफ रहा है। इस संबंध में छात्राओं के परिजनों के साथ जब आईटीआई में प्रधानाचार्य से मिलने पहुंचे तो मालूम हुआ कि प्रधानाचार्य किसी मीटिंग के सिलसिले में बाहर हैं। वहां मौजूद प्रशिक्षकों ने बताया कि जैसे ही मामला प्रधानाचार्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने एक पांच सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें देवानंद, राजेश कुमार, सुनीता शर्मा, सुशीला देवी व शमशेर सिंह आदि प्रशिक्षक शामिल हैं। ये कमेटी इस मामले पर दोनों पक्षों से जानकारियां जुटाएगी।
महिला अध्यापिका के संबंध में उन्होंने बताया कि वह तीन दिन की मेडिकल लीव पर हैं। जैसे ही लौटेंगी तो कमेटी अपनी जांच शुरू कर जल्द ही मामले का पट्टाक्षेप करेंगी। उधर मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों का कहना है कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले अध्यापक को बर्खास्त किया जाना चाहिए। बहरहाल आईटीआई में मौजूद स्टाफ को परिजनों ने जांच पूरी करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है। इस मौके पर भीम आर्मी के अध्यक्ष बीरबल, गवर्नमेंट कालेज से छात्र संगठन प्रधान सुनील सोनी, अमित कुमार, मानव शांति संगठन संस्थान से सचिंद्र दयाल व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
[ad_2]
Barwala: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला इंस्ट्रक्टर पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, बर्खास्त करने की मांग