[ad_1]
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को ‘ऑटो स्वीप’ सुविधा से लैस ‘BoB Global Women NRE & NRO Savings Account’ शुरू करने की घोषणा की। इससे बैंक की महिला ग्राहकों को ज्यादा ब्याज प्राप्त करने के साथ ही सस्ती दरों पर होम लोन और व्हीकल लोन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। महिला ग्राहकों के लिए ऐसा खाता लेकर आने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है। इस खाते में लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी कम लगेगा।

बैंक ने महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं और लाभों में की बढ़ोतरी
मार्केट कैप के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने प्रमुख एनआरआई पेशकशों में से एक बॉब प्रीमियम एनआरई (Non-Resident (External) Account) और एनआरओ (Non-Resident Ordinary) सेविंग्स अकाउंट में सुधार किया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा फायदेमंद बैंकिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इसकी सुविधाओं और लाभों को बढ़ाया गया है।
महिलाओं को मिलेगा प्रीमियम बैंकिंग विशेषाधिकार
बैंक ऑफ बड़ौदा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीना वहीद ने कहा, “बॉब ग्लोबल वीमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है। इसे महिलाओं को प्रीमियम बैंकिंग विशेषाधिकार और सोच-समझकर तैयार की गई सुविधाएं प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।”

कई सुविधाओं के साथ आता है बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता
इस सरकारी बैंक ने कहा कि संशोधित बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें बढ़ी हुई ट्रांजैक्शन लिमिट के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड, कॉम्पलीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज का एक्सेस, निःशुल्क सुरक्षित जमा लॉकर और निःशुल्क व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल है। बताते चलें कि दुनियाभर में शनिवार, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस खास मौके से ठीक एक दिन पहले इस बड़े ऐलान के साथ तमाम महिला खाताधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
[ad_2]
Bank of Baroda का महिलाओं को बड़ा तोहफा, ज्यादा ब्याज के साथ मिलेगा सस्ता लोन – India TV Hindi