in

Bank Holidays: 16 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कब-कब बंद हैं बैंक? जानिए बैंक हॉलिडे लिस् Business News & Hub

Bank Holidays: 16 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कब-कब बंद हैं बैंक? जानिए बैंक हॉलिडे लिस् Business News & Hub


Bank Holidays Coming Week: देश के वित्तीय संस्थानों में बैंक सबसे बड़ा योगदान देने वालों में से हैं और करोड़ों लोग रोजाना बैंकों में जाकर या ऑनलाइन मोड से अपने आर्थिक कार्य करवाते हैं. अगर आप भी सोमवार से शुरू होने वाले नए कारोबारी हफ्ते के बैंक अवकाश के बारे में जानना चाहते हैं तो जान लीजिए क्योंकि इस हफ्ते दो पर्व या त्योहार पड़ रहे हैं जो अलग-अलग धर्मों से जुड़े हुए हैं. इस हफ्ते में गणेशोत्सव का आखिरी दिन यानी गणपति मूर्ति विसर्जन करके गणपति बाप्पा के आगमन का त्योहार पूरा किया जाएगा. 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी होगी. वहीं ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जिसे इस्लाम धर्म में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है वो 18 सितंबर को मनाया जाएगा. 

18 सितंबर को किस उपलक्ष्य में बैंक अवकाश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद की पब्लिक हॉलिडे को 18 सितंबर तक बढ़ा दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सहित भारत के सभी सरकारी (PSBs) और प्राइवेट बैंक 18 सितंबर को ईद-ए-मिलाद समारोह के कारण बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद की सार्वजनिक छुट्टी (पब्लिक हॉलिडे) 18 सितंबर कर दी है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते कोई अवकाश नहीं है और पांचों कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी.

सितंबर 2024 में बैंक में बची छुट्टियों की पूरी लिस्ट

17 सितंबर – इंद्र जात्रा (मंगलवार) – सिक्किम 
18 सितंबर – ईद ए मिलाद (सोमवार) – पूरे भारत में और श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) – केरल 
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि (शनिवार) – केरल 
22 सितम्बर – रविवार – पूरे भारत में 
23 सितम्बर – वीरों का शहीदी दिवस (सोमवार) – हरियाणा 
28 सितंबर – चौथा शनिवार – पूरे भारत में 
29 सितम्बर – रविवार – पूरे भारत में 

सितंबर में पिछली छुट्टियां जो पूरी हो चुकी

1 सितंबर (रविवार)
7 सितंबर (गणेश चतुर्थी)
8 सितंबर (रविवार/नुआखाई)
13 सितंबर (रामदेव जयंती)
14 सितंबर (दूसरा शनिवार/ओणम)
15 सितंबर (रविवार)

नोट करने योग्य बातें

भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में खास तौर से अलग-अलग होती हैं, इसलिए अपने शहर के बैंकों की हॉलिडे लिस्ट कार्यक्रम के लिए अपनी लोकल ब्रांच से संपर्क करना ज्यादा ठीक रहेगा. 

ये भी पढ़ें

गोवा के टूरिस्ट्स की मौज, जल्द मिलेगा नया क्रूज टर्मिनल-ड्यूटी फ्री शॉप, लाउंज, फूड कोर्ट सब कुछ मिलेगा


Bank Holidays: 16 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कब-कब बंद हैं बैंक? जानिए बैंक हॉलिडे लिस्

शॉर्ट्स संग ब्लेजर पहन पति विक्की की बाहों में खोई नजर आईं अंकिता लोखंडे Latest Entertainment News

शॉर्ट्स संग ब्लेजर पहन पति विक्की की बाहों में खोई नजर आईं अंकिता लोखंडे Latest Entertainment News

डायमंड लीग का खिताब चूकने के बाद नीरज का रिएक्शन आया सामने, टूटे हाथ के साथ फाइनल में लिया हिस्सा – India TV Hindi Today Sports News

डायमंड लीग का खिताब चूकने के बाद नीरज का रिएक्शन आया सामने, टूटे हाथ के साथ फाइनल में लिया हिस्सा – India TV Hindi Today Sports News