in

BAN vs NZ मैच के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, इसे चुनें अपना कप्तान – India TV Hindi Today Sports News

BAN vs NZ मैच के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, इसे चुनें अपना कप्तान – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 24 फरवरी को ग्रुप-ए में रावलपिंडी के स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा जिसमें इस मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की नजरें भी रहने वाली हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच को 60 रनों से जीता था। वहीं बांग्लादेश टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब इस मैच में यदि कीवी टीम जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसके भी भारतीय टीम के साथ 4 अंक हो जाएंगे जिसमें दोनों ही टीमों की सेमीफाइनल में भी जगह पक्की हो जाएगी। ऐसे में हम आपको बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

केन विलियमसन को बनाए कप्तान, मिचेल सेंटनर को चुने उपकप्तान

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पलड़ा साफतौर पर कीवी टीम का भारी दिखाई पड़ रहा है, जिसमें उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का फॉर्म में होना सबसे बड़ी वजह है। इस मैच की ड्रीम 11 टीम के लिए आप विकेटकीपर के तौर पर डीवोन कॉन्वे को चुन सकते हैं तो वहीं आप केन विलियमसन को बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी टीम में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल को भी जगह दे सकते हैं। उपकप्तानी के लिए आप मैच विनर खिलाड़ी और बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर को चुन सकते हैं।

BAN vs NZ मैच की ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर – डीवोन कॉन्वे।

बल्लेबाज – केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, ताउहिद ह्रदोय।

ऑलराउंडर – रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मिचेल सेंटनर (उपकप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल।

गेंदबाज – मैट हेनरी, विलियम ओ रुर्के।

कीवी टीम का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर

न्यूजीलैंड का वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी बेहतर है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 45 मुकाबले खेले गए हैं और उसमें से कीवी टीम ने 33 में जहां जीत हासिल की है तो बांग्लादेश की टीम सिर्फ 11 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हुई है जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच रद्द रहा है। हालांकि पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच चैंपियंस 

ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया था तो उसमें बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया

कप्तान रोहित ने इन प्लेयर्स को दिया जीत का क्रेडिट, कोहली की तारीफ में कही दिल जीतने वाली बात

Latest Cricket News



[ad_2]
BAN vs NZ मैच के लिए कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम 11 टीम, इसे चुनें अपना कप्तान – India TV Hindi

Gurugram News: खेड़ा खुर्रमपुर गांव में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या  Latest Haryana News

Gurugram News: खेड़ा खुर्रमपुर गांव में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या Latest Haryana News

Gurugram News: टास्क बेस्ड नौकरी के नाम पर महिला से 9.78 लाख रुपये ठगे  Latest Haryana News

Gurugram News: टास्क बेस्ड नौकरी के नाम पर महिला से 9.78 लाख रुपये ठगे Latest Haryana News