[ad_1]
Axis Bank Layoffs: देश में प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक में कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने अपने कई कर्मचारियों को जॉब छोड़ने की बात कही है. यह छंटनी बैंक के रेगुलर अप्रेजल प्रॉसेस का हिस्सा है, जिसमें परफॉर्मेंस के आधार पर स्टाफ को रिवॉर्ड दिया जा रहा है या उनका प्रोमोशन कराया जा रहा है या छंटनी की जा रही है.
100 से ज्यादा सीनियर स्टाफ की छंटनी
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने अपने 100 से ज्यादा सीनियर स्टाफ को नौकरी छोड़ने की बात कही है. एक्सिस बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी ने इस पर कहा है, ”हर ऑर्गेनाइजेशन की तरह हम भी फाइनेंशियल ईयर के आखिर में एक डिटेल्ड अप्रेजल साइकल चलाते हैं.” 24 अप्रैल को बैंक के मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करते वक्त उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”कई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है या उनका प्रोमोशन हुआ है. परफॉर्मेंस के मामले में कुछ पीछे रह जाते हैं.”
इसलिए हर एक का परफॉर्मेंस है जरूरी
उन्होंने आगे कहा, ”बैंकिंग इंडस्ट्री को कई अलग-अलग सेक्टर में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कुछ बिजनेस फलते-फूलते हैं, तो कुछ दबाव में रहते हैं. बैंक कुछ क्षेत्रों में भारी निवेश करना जारी रखता है और ऐसे में हर एक का परफॉर्मेंस जरूरी हो जाता है. इसी के आधार पर छंटनी भी जरूरी हो जाती है. यह हमारे एनुअल साइकल का एक नियमित हिस्सा है.”
चौथी तिमाही में बैंक के मुनाफे में सुस्ती
वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में बैंक ने पिछले साल के 7,130 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,117 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया. इंटरेस्ट से बैंक की कमाई में सिर्फ 6 परसेंट की ही बढ़ोतरी हुई है, जो वित्त वर्ष 2024 में 13,089 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में 13,811 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:

वक्त पर पूरे करने हैं ऑर्डर, टैरिफ की चपेट में आई चीनी कंपनियां कर रहीं भारतीय एक्सपोटर्स से संपर्क
[ad_2]
Axis Bank में 100 सीनियर स्टाफ की छंटनी, परफॉर्मेंस के आधार पर काम से निकाले जाएंगे कर्मचारी