in

Atul Subhash Case: एक और चौंकाने वाला खुलासा, निकिता ने पीजी के दस्तावेजों में दिया था इनका नाम और मोबाइल नंबर Latest Haryana News

Atul Subhash Case: एक और चौंकाने वाला खुलासा, निकिता ने पीजी के दस्तावेजों में दिया था इनका नाम और मोबाइल नंबर  Latest Haryana News

[ad_1]


1 of 8

Atul Subhash Suicide Case
– फोटो : अमर उजाला

बंगलूरू में आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में नया खुलासा हुआ है। निकिता सिंघानिया ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित ब्लॉस्म स्टेज पीजी में अपना आधार कार्ड दिया था। इसके अलावा, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दिए गए दस्तावेज के कॉलम में उसने अपना मोबाइल नंबर और अपनी मां का नाम एवं फोन नंबर लिखा था। इस बीच, गुरुग्राम पुलिस पर भी सवाल उठे हैं। आरोप है कि निकिता के वेरिफिकेशन में पुलिस की ओर देरी की गई। पीजी के केयर टेकर ने पुलिस पर यह आरोप जड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केयर टेकर निकिता की आईडी लेकर वेरिफिकेशन के लिए सेक्टर-56 थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिर अतुल आत्महत्या का मामला खुला तो पुलिस पीजी पहुंची।




Atul Subhash Suicide Case Update Shocking Details Emerge From Nikita PG Document

2 of 8

पत्नी निकिता के साथ अतुल
– फोटो : अमर उजाला

जानकारी सामने आई है कि निकिता ने पीजी में तीन माह के लिए रूम शेयरिंग में लिया था। इसकी एवज में उसने पांच हजार रुपये एडवांस दिए थे। निकिता ने वेरिफेशन फार्म में अपना आधार कार्ड दिया था। इसके साथ ही वह नजदीक की हांगकांग मार्केट से सामान भी खरीदकर लाई थी।

 


Atul Subhash Suicide Case Update Shocking Details Emerge From Nikita PG Document

3 of 8

Atul Subhash
– फोटो : ANI

ऑनलाइन पांच हजार रुपये एडवांस देकर बुक किया था कमरा

आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित ब्लॉस्म स्टेज पीजी में निकिता सिंघानिया ने जिस कमरे में रहने के लिए बुक किया था, उसे पुलिस ने फिलहाल सील कर दिया है। निकिता ने बीते 14 नवंबर को यह कमरा ऑनलाइन पांच हजार रुपये एडवांस देकर बुक किया था। इसमें रहने के लिए वह आठ को अपना सामान लेकर पहुंची थी। पीजी संचालकों के अनुसार, रात भर यहां रुकने के बाद नौ दिसंबर की सुबह वह चली गई। इस कमरे में रहने वाली निकिता की रूममेट भी फिलहाल अपने घर गई हुई है।

 


Atul Subhash Suicide Case Update Shocking Details Emerge From Nikita PG Document

4 of 8

अतुल सुभाष और निकिता
– फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने निकिता के कमरे पर ताला लगवाया

पीजी संचालकों की माने तो निकिता उनके यहां सिर्फ एक रात ही रुकी थी। 9 दिसंबर को वह बाकी सामान लाने की बात करके गई थी। उसके बाद मीडिया के माध्यम से ही उन्हें निकिता की गिरफ्तारी का पता चला। पुलिस की जांच टीम भी एक बार उनके पीजी पर आई थी। उसके बाद निकिता के कमरे पर ताला लगवाकर टीम चली गई। 


Atul Subhash Suicide Case Update Shocking Details Emerge From Nikita PG Document

5 of 8

परिवार के साथ अतुल सुभाष(फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

अकेले ही कमरा देखने के लिए आई थी निकिता

साथ ही पीजी संचालकों को हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति इस कमरे के अंदर न जाए। डबल शेयरिंग वाले पीजी के इस कमरे में रहने वाली दूसरी लड़की अपने घर गई हुई है। 40 कमरों वाले इस पीजी के केयरटेकर गुड्डू ने बताया कि निकिता अकेले ही कमरा देखने के लिए आई थी। वहीं, सामान रखने के लिए भी निकिता अकेले ही आई थी।


[ad_2]
Atul Subhash Case: एक और चौंकाने वाला खुलासा, निकिता ने पीजी के दस्तावेजों में दिया था इनका नाम और मोबाइल नंबर

Starlink in Manipur violence: Elon Musk rejects claim, says satellite beams turned off over India Today World News

Starlink in Manipur violence: Elon Musk rejects claim, says satellite beams turned off over India Today World News

After Assad’s fall, Erdogan enjoys ‘moment in the sun’: analysts Today World News

After Assad’s fall, Erdogan enjoys ‘moment in the sun’: analysts Today World News