in

ATM Transection: वो कारण जिनसे एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होते हैं, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती! Business News & Hub

ATM Transection: वो कारण जिनसे एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होते हैं, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती! Business News & Hub

[ad_1]

ATM Transection Fail Reason: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जानकारी दी है कि पिछले तीन महीने के दौरान पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट POSA के निवेशकों के एटीएम ट्रांजेक्शन बार-बार फेल हो रहे हैं. इसके पीछे कई नॉन-टेक्निकल कारण रहे हैं और इनके चलते एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होने की संख्या बढ़ रही है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यहां जानिए वो 5 कारण जिनके चलते आपके एटीएम से जुड़े कामकाज नहीं हो पा रहे हैं. 

NPCI ने इसको लेकर 3 दिसंबर 2024 को एक सर्कुलर जारी किया है और इसके आधार पर यहां वो बातें बताई गई हैं जिनके चलते आपके एटीएम के ट्रांजेक्शन कैंसिल हो रहे हैं.

  • एटीएम कार्ड की फ्रंट साइड पर एटीएम की वैलिडिटी छपी होती है. जिस महीने और साल की तारीख एटीएम पर छपी होती है उस महीने और साल के आखिरी कामकाजी दिन यानी वर्किंग डे पर वो एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है, लिहाजा आप उस तारीख के बाद कोई ट्रांजेक्शन ना करें. आपको अपने लोकल पोस्ट ऑफिस से ऐसे एटीएम कार्ड को बदलने के लिए अर्जी देनी चाहिए. 
  • एटीएम कार्ड का एटीएम पिन और की को अच्छी तरह याद रखें जिससे एटीएम ट्रांजेक्शन डेक्लाइन ना हों.
  • अगर किसी अकाउंट का बैलेंस 700 रुपये है और आप 500 रुपये निकालने की कोशिश करते हैं तो वो ट्रांजेक्शन डेक्लाइन हो जाएगा. ऐसी सूरत में एटीएम से कैश निकालने से पहले चेक करें और वर्ना आपका एटीएम ट्रांजेक्शन डेक्लाइन हो जाएगा.
  • अगर आप अपने खाते के बारे में निश्चित नहीं हैं कि उसमें कितना बैलेंस बचा है तो हमेशा एटीएम से पैसा निकालने से पहले इसे चेक करें. किसी भी अमाउंट को निकालने की कोशिश ना करें जिससे आपको ट्रांजेक्शन डेक्लाइन होने का डर ना रहे.
  • एक दिन में एटीएम से आप अधिकतम 2500 रुपये निकाल सकते हैं और इस मैक्सिमम लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने की कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ें

#

आधे घंटे में पहुंचेंगे कपड़े-एसेसरीज और कई प्रोडक्ट्स, इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने शुरू की 30 मिनट डिलिवरी सर्विस

[ad_2]
ATM Transection: वो कारण जिनसे एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होते हैं, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती!

तेज आवाज में गाना सुनने से कानों पर पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर ने दिए ये खास टिप्स Health Updates

तेज आवाज में गाना सुनने से कानों पर पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर ने दिए ये खास टिप्स Health Updates

चंडीगढ़ के 2 होटल बम से उड़ाने की धमकी:  एसएसपी बोली- होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी है, ईमेल की कराई जा रही जांच – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के 2 होटल बम से उड़ाने की धमकी: एसएसपी बोली- होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी है, ईमेल की कराई जा रही जांच – Chandigarh News Chandigarh News Updates