in

Ather Energy IPO आखिरी दिन पूरी तरह हो गया बुक, जानें कितना चल रहा GMP Business News & Hub

Ather Energy IPO आखिरी दिन पूरी तरह हो गया बुक, जानें कितना चल रहा GMP Business News & Hub

Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 1. 43 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला। इस ऑफर को क्यूआईबी और खुदरा निवेशक कैटेगरी में ज्यादा समर्थन हासिल हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2,981 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं।

#

मूल्य बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर

खबर के मुताबिक, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1. 78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को अस्थिर बाजार स्थिति के बीच 1. 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 66 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। एथर एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सार्वजनिक निर्गम का मूल्य बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर है। यह चालू वित्त वर्ष 2025-26 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू था।

आईपीओ का आकार 2,981 करोड़ रुपये आंका गया

आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 2,626 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1. 1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है। मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का आकार 2,981 करोड़ रुपये आंका गया है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 11,956 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने के बाद यह सार्वजनिक होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), और एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कितना चल रहा जीएमपी

एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट में, एथर एनर्जी के गैर-सूचीबद्ध शेयरों का कारोबार लगभग 322 रुपये प्रति शेयर पर हो रहा है। यह आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड 321 रुपये से सिर्फ एक पायदान ऊपर है। यह 1 रुपये या लगभग 0.31% के मामूली ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में तब्दील होता है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/ipo/ather-energy-ipo-fully-booked-on-last-day-qib-s-part-subscribed-1-70-times-check-gmp-here-2025-05-01-1131595

IPL 2025 Points Table: चेन्नई की प्लेऑफ की कहानी खत्म, पंजाब ने मारी लंबी छलांग Today Sports News

IPL 2025 Points Table: चेन्नई की प्लेऑफ की कहानी खत्म, पंजाब ने मारी लंबी छलांग Today Sports News

​Leaky pipeline: On India and permanent scientific staff Politics & News

​Leaky pipeline: On India and permanent scientific staff Politics & News