Asia Cup Hockey: भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से पीटा, नॉक आउट में जगह पक्की; पाकिस्तान बाहर


नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने मेजबान इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर एशिया कप हॉकी के नॉक स्टेज में जगह पक्की कर ली. भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत ने पहले दो क्वार्टर में 6 गोल किए. इसके बाद तो मानो गोल की बरसात शुरू हो गई. एक के बाद एक भारतीय टीम ने 10 और गोल किए. भारत की तरफ से दिस्पान तिर्की ने 5 और सुदेव ने तीन गोल दागे. अब सुपर-4 में भारत का मुकाबला 28 मई को जापान से होगा.

भारत को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ मुकाबले को कम से कम 15 गोल के अंतर से जीतना जरूरी था. लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने एक गोल ज्यादा करते हुए पाकिस्तान के नॉक आउट स्टेज में पहुंचने के अरमान पूरे नहीं होने दिए.

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, AIBA खिलाड़ी समिति की अध्यक्ष बनीं

लक्ष्य सेन दुबई में एक्सेलसन के साथ करेंगे ट्रेनिंग, सिंधु को फिटनेस ट्रेनर ले जाने की मिली मंजूरी

इससे पहले, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था. वहीं, जापान ने भारत को हरा दिया था. इसके बाद पाकिस्तान भी जापान से हार गया था. ऐसे में भारत को सुपर-4 स्टेज में एंट्री के लिए इंडोनेशिया को कम से कम 15 गोल के अंतर से हराना था. तभी गोल अंतर के आधार पर भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से आगे निकल पाता.

भारतीय हॉकी टीम ने इंडोनेशिया के खिलाफ ऐसा ही खेल दिखाया और 16 गोल ठोक कर नॉक आउट का टिकट कटा लिया.

Tags: Asia cup, Hockey, Indian Hockey Team

.


What do you think?

दक्षिणावर्त में तेज़ गति से चलने वाला तेज गेंदबाज़

बड़े तकनीकी सौदे आते रहते हैं: ब्रॉडकॉम $61 बिलियन में VMware खरीदता है