in

Asia Cup 2025 भी हो जाएगा रद्द? भारत और श्रीलंका के इस फैसले से मची खलबली Today Sports News

Asia Cup 2025 भी हो जाएगा रद्द? भारत और श्रीलंका के इस फैसले से मची खलबली Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर में होना है, लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. भारत और श्रीलंका के एक फैसले से एशिया कप के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग होनी है, लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए इसमें नहीं जाने का फैसला किया है.

टूर्नामेंट को शुरू होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. इस बीच टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एसीसी की बैठक में भारत और श्रीलंका ने शामिल होने से मना कर दिया है.

24 जुलाई को तय शेड्यूल के अनुसार होगी ACC की बैठक

भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते अभी बहुत अच्छे नहीं है, टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो गया है. हालांकि अगस्त में तय इस सीरीज को रद्द करने का कारण बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम संबंधी व्यस्तताओं को बताया लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और श्रीलंका इसमें शामिल नहीं होगा, बावजूद मीटिंग तय तारीख के अनुसार 24 जुलाई को ही होगी.

क्या वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग में शामिल होंगे भारत और श्रीलंका?

एक शीर्ष अधिकारी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “हमने सभी सदस्य देशों को अपनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. अगर कोई सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होना चाहता है, तो वह ऑनलाइन तरीके से शामिल हो सकते हैं. बैठक ढाका में होगी.”

एशिया कप 2025 का आयोजन कहां होगा?

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसका मेजबान भारत है लेकिन ये हाइब्रिड मॉडल में होना है. क्योंकि पाकिस्तान अपने मैच भारत से बाहर खेलेगा, ये दुबई हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसीसी आने बीसीसीआई से औपचारिक रूप से लेटर लिखकर पूछा है कि क्या अब भी बीसीसीआई इसकी मेजबानी करना चाहता है. दरअसल ये भी खबर आई थी कि पूरा टूर्नामेंट ही यूएई में शिफ्ट हो सकता है.

एशिया कप को लेकर बीसीसीआई का रुख

टीवी9 की रिपोर्ट में एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बोर्ड ने एसीसी को बता दिया है कि वह अपने अधिकारियों को ढाका नहीं भेजेगा. बोर्ड का तर्क है कि ये महत्वपूर्ण मीटिंग बांग्लादेश में करना सही है क्योंकि वहां के राजनितिक हालत अभी ठीक नहीं है. 

रिपोर्ट के अनुसार अगर एशिया कप स्थगित होता है तो इस दौरान इंग्लैंड और श्रीलंका ने भारत के साथ खेलने की इच्छा जताई है.

[ad_2]
Asia Cup 2025 भी हो जाएगा रद्द? भारत और श्रीलंका के इस फैसले से मची खलबली

पीरियड्स में ब्लड के कलर से पता करें अपनी सेहत, ये है तरीका Health Updates

पीरियड्स में ब्लड के कलर से पता करें अपनी सेहत, ये है तरीका Health Updates

दिलीप जोशी ने महज 45 दिनों में ऐसे घटाया 16 किलो वजन Latest Entertainment News

दिलीप जोशी ने महज 45 दिनों में ऐसे घटाया 16 किलो वजन Latest Entertainment News