[ad_1]
प्रापर्टी का काम करने वाले संजय का दफ्तर सन सिटी, सेक्टर-2 में है। यहां कुछ देर की बातचीत के बाद वह स्कूटी से मामा के खेत की ओर चला गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरी के हिसाब से संदीप को खेत तक पहुंचने में करीब 10 मिनट ही लगे होंगे।
6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाया
स्कूटी को कोठड़े से थोड़ी दूर खड़ा करके वह ऊपर वाले कमरे में गया। वहां चारपाई पर बैठकर आधे घंटे में सुसाइड नोट लिखा। इस दौरान लोगों के फोन भी आए लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। सुसाइड नोट के बाद 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाया।
सोशल मीडिया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला वीडियो
पौन बजे यही वीडियो उसने साइबर सेल के प्रभारी, पुलिस विभाग के सोशल मीडिया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी। वीडियो देखकर कई लोगों ने उसे कॉल किया। उसने कोई जवाब नहीं आया। फिर, फोन के टॉवर से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। यह धामड़ गांव निकली।
साइबर प्रभारी ने सीआईए की टीम को लोकेशन बताकर मौके पर जाने को कहा। टीम नहरों के साथ-साथ धामड़ गांव पहुंची। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लोकेशन सी टाइप (यानी बहुत स्पष्ट नहीं) थी। अगर यह ए टाइप (स्पष्ट) होती तो सीधे लाढ़ौत गांव के उस कोठड़े तक पहुंच जाते, जहां संदीप ने सुसाइड किया था।
[ad_2]
ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप