{“_id”:”68f1ec23598339c719055c52″,”slug”:”music-company-james-tunes-owner-rao-indrajit-says-asi-sandeep-must-have-been-forced-to-take-my-name-rao-2025-10-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ASI Suicide Case: ‘मेरा नाम लेने के लिए किया होगा मजबूर’, 50 करोड़ की डील के आरोप पर सामने आए राव; कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
म्यूजिक कंपनी जेम्स ट्यून्स के मालिक राव इंद्रजीत ने दी सफाई – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्तूबर को खुदकुशी से पहले बनाए वीडियो में राव इंद्रजीत को केस से बाहर निकालने के लिए 50 करोड़ रुपये की डील के आरोप लगाए थे। तब यह स्पष्ट नहीं था कि राव इंद्रजीत कौन हैं? अब म्यूजिक कंपनी जेम्स ट्यून्स के मालिक राव इंद्रजीत ने सफाई देते हुए आशंका जताई है कि संदीप को किसी साजिश के तहत उनका नाम लेने के लिए मजबूर किया गया होगा।
Trending Videos
राव इंद्रजीत ने कहा कि वे एएसआई संदीप और आईपीएस वाई पूरण कुमार को नहीं जानते हैं। संदीप ने वीडियो में उनका नाम क्यों लिया यह भी उनकी समझ से परे है। राव ने बताया कि संदीप ने वीडियो में जिस 50 करोड़ की डील का जिक्र किया है वह मामला एक साल पुराना रोहतक के सदर थाने का है।
दिसंबर 2024 में झज्जर से रोहतक के किलोई गांव में अपने चचेरे भाई की शादी में आए दिल्ली पुलिस के पूर्व सिपाही मनजीत की हत्या कर दी गई थी। मनजीत की हत्या के बाद गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली थी।
[ad_2]
ASI Suicide Case: ‘मेरा नाम लेने के लिए किया होगा मजबूर’, 50 करोड़ की डील के आरोप पर सामने आए राव; कही ये बात