[ad_1]
‘घटनाक्रम से काफी तनाव में थे संदीप’
पूरे प्रकरण और चंडीगढ़ में चल रहे घटनाक्रम से संदीप काफी तनाव में थे। कह रहे थे कि एक व्यक्ति की वजह से इतने लोग परेशान हैं। सच्चाई से काम करने के बावजूद जीने का धर्म नहीं है।
‘मैंने भी पति को समझाया था’
संतोष ने कहा है कि उसने अपने पति को समझाया था लेकिन वह कह रहे थे कि देश के लिए कुछ करके जाना है। मंगलवार सुबह वे घर से ड्यूटी पर गए। इसके बाद मामा के लड़के संजय के पास बैठे। उस समय भी वे तनाव में थे। मामा के बेटे के पास से वे सीधे खेत में चले गए। वहां सुसाइड नोट लिखा और वीडियो बनाकर खुद को गोली मार ली।
सुशील और सुनील थे पूरण के करीबी
सदर थाने में दर्ज एफआईआर में संतोष ने कहा है कि उसके पति संदीप लाठर ने वीडियो में बताया था कि आईजी बनते ही वाई पूरण कुमार ने कर्मचारियों को बदल दिया। अपने करीबी लोगों को अहम पद दिए। गनमैन सुशील कुमार व सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पूरण कुमार के चहेते थे। हालांकि, आईजी के तबादले के बाद सुनील कुमार का भी तबादला हो चुका है। अब उनकी केस में क्या भूमिका है, इसकी पुलिस जांच बाकी है।
एएसआई संदीप कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एफआईआर की कॉपी अभी परिजनों को भी नहीं दी गई है।-सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसपी रोहतक।
[ad_2]
ASI Suicide: ‘मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा…’, एएसआई संदीप से ADGP के गनर ने कही थी ये बात; पत्नी का खुलासा