रोहतक के एएसआई संदीप लाठर की मौत से उनका परिवार तो तबाह हुआ ही, खुदकुशी का सवाल भी जिंदा है। कारण यह कि उनका न एडीजीपी पूरण कुमार से कोई लेन-देन था, न ही उनके गनर सुशील से। पूरण अब रहे भी नहीं। भगत सिंह के आदर्श मानने वाला आखिर क्यों हो गया शहीद? इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं?
मौत से पहले बनाए वीडियो में संदीप कह रहे हैं एडीजीपी पूरण कुमार भ्रष्ट थे। भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तारी के डर से ही उन्होंने खुदकुशी की है। अब उनका परिवार सियासी रंग देकर शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहा है। भ्रष्टाचार के मामले को दबाया जा रहा है जो मैं होने नहीं दूंगा। संदीप के इस तर्क को सोशल मीडिया पर लोग कबूल नहीं कर पा रहे।
2 of 12
एएसआई संदीप का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
संभव है कि बहुत से लोगों की तरह संदीप को भी यह अखरा हो कि एडीजीपी के शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हो रहा? लेकिन, इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार और पूरा तंत्र लगा ही है। फिर, संदीप को इस मामले में पड़ने की जरूरत क्या थी?
3 of 12
रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
संदीप को कहीं ऐसा तो नहीं लगा कि लाहौर असेंबली में बम फेंककर फांसी के फंदे पर झूले भगत सिंह को देश ने जिस तरह नायक बनाया, कुछ वैसी ही कुर्बानी देकर वह भी सरकार और आला अफसरों के तारणहार बन जाएंगे?
4 of 12
रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस बात में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस की जांच से ही साफ होगा। वैसे, कोई खुदकुशी तभी करता है जब सारे रास्ते बंद दिखाई देने लगें। सवाल है कि क्या संदीप के आगे के सारे रास्ते बंद थे? ऐसा था तो क्यों?
5 of 12
रोहतक के एएसआई संदीप ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिखा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
क्या एडीजीपी सुसाइड केस से उसका कुछ लेना देना था? एसपी रहे नरेंद्र बिजारणिया और डीजीपी रहे शत्रुजीत कपूर को ईमानदार बताने का जिम्मा जांच एजेंसियों के हवाले था, फिर संदीप ने उसे क्यों अपने सिर लाद लिया।