हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके साले व पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक अमित रतन, पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। संदीप ने सुसाइड नोट में इन सभी का जिक्र किया था।
वाई पूरण कुमार ने भी 7 अक्तूबर को आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को आठ दिन बाद उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया गया। उसके कुछ घंटे बाद रोहतक पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की गई है।
Trending Videos
2 of 18
एएसआई संदीप लाठर की मौत के बाद उनकी बहनों व परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
– फोटो : सोशल मीडिया
संदीप के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया
इससे पहले बुधवार को रोहतक में सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संदीप के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया था। शाम करीब चार बजे सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंच गए। सरकार ने संदीप का सम्मान से अंतिम संस्कार, पत्नी को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में मदद का भरोसा भी दिया।
3 of 18
रोहतक के एएसआई संदीप के शव को उतारते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम की सहमति दे दी। इसके बाद गांव लाढ़ौत से उनका शव पीजीआई रोहतक लाया गया। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताते हुए मंगलवार दोपहर अपने मामा के गांव लाढ़ौत में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
4 of 18
एएसआई भाई का शव देखने के बाद बदहवास बहन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटनास्थल पर मिले चार पेज के सुसाइड नोट
इससे पहले करीब छह मिनट का वीडियो बनाकर पुलिस और परिजनों को भेजा था। घटनास्थल पर मिले चार पेज के सुसाइड नोट में भी पूरण कुमार और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। परिजन तभी से शव को गांव में ही रखकर पूरण कुमार के परिजनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
5 of 18
इकलौते भाई के निधन पर विलाप करतीं बहन प्रोमिला
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गतिरोध तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के साथ परिजनों से मिलने गांव लाढ़ौत पहुंचे। एएसआई के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने न्याय की मांग रखी।
[ad_2]
ASI Sandeep Suicide Case: पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक मदद; सरकार ने मानी ये तीनों मांगें