in

Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए Today Tech News

Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए Today Tech News

[ad_1]

Apple iPhone 17 Series: टेक दिग्गज ऐप्पल बेंगलुरू में आज अपना पहला स्टोर Apple Hebbal ओपन कर रही है. दक्षिण भारत में यह कंपनी का पहला और देश में मुंबई और दिल्ली के बाद तीसरा स्टोर है. बेंगलुरू के फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया में खुलने वाला यह स्टोर पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा. इस रिटेल स्टोर में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित डिजाइन तैयार किया गया है. कंपनी ने यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी है.

स्टोर में क्या-क्या होगा?

ऐप्पल के मुताबिक, ग्राहक इस स्टोर में आईफोन 16 लाइनअप, M4 चिप्स वाले मैकबुक प्रो, आईपैड एयर, ऐप्पल वॉच सीरीज, एयरपॉड्स 4 और एयरटैग समेत कंपनी के सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स देख सकेंगे. यहां ग्राहकों के लिए फ्री इवेंट्स और दूसरे सेशन भी होंगे. कंपनी ने ग्राहकों को स्टोर में आमंत्रित करते हुए कहा है कि वे ऐप्पल स्पेशलिस्ट के साथ अपना सेशन बुक कर सकते हैं और उनकी सलाह पा सकते हैं. स्टोर में ऐप्पल पिकअप एरिया भी बनाया गया है, जहां से ग्राहक अपने ऑनलाइन ऑर्डर किए हुए डिवाइसेस को अपने मर्जी के टाइम उठा सकते हैं. इस स्टोर में 70 लोगों की टीम काम करेगी. आज दोपहर 1 बजे इस स्टोर के दरवाजे आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. 

भारत में तीन और नए स्टोर भी खोलेगी ऐप्पल

पिछले कुछ समय से ऐप्पल भारत में लगातार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. दिल्ली और मुंबई के बाद अब बेंगलुरू में स्टोर ओपन हो रहा है. अब कंपनी पुणे, नोएडा और मुंबई में भी नए स्टोर खोलेगी. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने 2024 की चौथी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान ये ऐलान किया था. जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल ने आईफोन 17 सीरीज के चारों मॉडल का प्रोडक्शन भारत में भी करने का फैसला किया है और ऐसा पहली बार होने जा रहा है. आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद अमेरिका में पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-

ChatGPT पर ऐसी बात की तो खैर नहीं, पुलिस पहुंच जाएगी घर, कंपनी ने खुद किया खुलासा

[ad_2]
Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए

गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से एक हजार की रिश्वत:  इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली; DCP ने ZO समेत 3 ट्रैफिककर्मी सस्पेंड किए – gurugram News Today World News

गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से एक हजार की रिश्वत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली; DCP ने ZO समेत 3 ट्रैफिककर्मी सस्पेंड किए – gurugram News Today World News

महेंद्रगढ़: फिर गया मेहनत पर पानी, कपास व बाजरे की फसलें हो गईं तबाह  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: फिर गया मेहनत पर पानी, कपास व बाजरे की फसलें हो गईं तबाह haryanacircle.com