in

Apple iPhone के 10 ऐसे फीचर्स जो आपके डेटा को रखते हैं सुरक्षित, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

Apple iPhone के 10 ऐसे फीचर्स जो आपके डेटा को रखते हैं सुरक्षित, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

Apple iPhone Features: आज के डिजिटल युग में डेटा सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण विषय बन गया है. Apple हमेशा अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है. iPhone में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके निजी डेटा को सुरक्षित रखते हैं. यहां हम आपको iPhone के 10 ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.

Face ID और Touch ID

iPhone में Face ID और Touch ID का फीचर आपके डिवाइस को अनलॉक करने के लिए सुरक्षित बायोमेट्रिक मेथड प्रदान करता है. यह पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है और आपकी निजी जानकारी को प्रोटेक्ट करता है.

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

iMessage और FaceTime कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आते हैं, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहती है. कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी चैट को एक्सेस नहीं कर सकता.

Find My iPhone

अगर आपका iPhone खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो “Find My iPhone” फीचर से आप अपने डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं और दूर से डेटा को डिलीट कर सकते हैं.

App Tracking Transparency (ATT)

यह फीचर ऐप्स को आपकी एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकता है. जब कोई ऐप आपकी जानकारी एक्सेस करना चाहता है, तो iPhone पहले आपकी अनुमति मांगता है.

iCloud Keychain

iCloud Keychain आपकी सभी पासवर्ड्स को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है और केवल आपको ही एक्सेस की अनुमति देता है. इससे आपको मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाने में मदद मिलती है.

सुरक्षित ब्राउज़िंग (Safari Privacy Features)

iPhone का Safari ब्राउज़र “Intelligent Tracking Prevention” फीचर के साथ आता है, जो वेब ट्रैकर्स को आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को मॉनिटर करने से रोकता है.

Mail Privacy Protection

यह फीचर ईमेल में छिपे ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है, जिससे भेजने वाले को यह पता नहीं चलता कि आपने ईमेल पढ़ा है या नहीं.

Lockdown Mode

यह एक हाई-सेक्योरिटी मोड है, जो आपके डिवाइस को साइबर अटैक्स से बचाने में मदद करता है. यह केवल उन्हीं यूजर्स के लिए आवश्यक होता है जिन्हें हाई-लेवल थ्रेट का सामना करना पड़ता है.

USB Restricted Mode

यह फीचर किसी भी अनजान USB डिवाइस को iPhone से कनेक्ट होने से रोकता है, जिससे डेटा चोरी होने का खतरा कम हो जाता है.

Two-Factor Authentication (2FA)

iPhone पर Apple ID के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपको एक अतिरिक्त सुरक्षा परत प्रदान करता है. इससे कोई भी बिना आपके अनुमति के आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता.

Apple अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बेहद गंभीर है और लगातार नए सिक्योरिटी फीचर्स को जोड़ता रहता है. ऊपर बताए गए iPhone के ये फीचर्स आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, जिससे आप बिना किसी चिंता के अपने डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Jio ने फिर से लॉन्च किया 189 वाला प्लान! यूजर्स को मिलेंगे शानदार फायदे, जानें बेनिफिट्स

[ad_2]
Apple iPhone के 10 ऐसे फीचर्स जो आपके डेटा को रखते हैं सुरक्षित, जानें पूरी जानकारी

ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ तो मिला जवाब, ट्रूडो ने गिना दिए एहसान – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ तो मिला जवाब, ट्रूडो ने गिना दिए एहसान – India TV Hindi Today World News

कांगो की सेना और विद्रोहियों के बीच छिड़ी है भीषण जंग, अब तक 773 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

कांगो की सेना और विद्रोहियों के बीच छिड़ी है भीषण जंग, अब तक 773 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News