in

Apple Event 2024 Live: एप्पल आईफोन 16 सीरीज से आज उठेगा पर्दा, जानें हर अपडेट Today Tech News

[ad_1]

iPhone 16 Series Launch Event Live Updates: फोन लवर्स और खासतौर पर आईफोन लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एप्पल अपना एक शानदार इवेंट आयोजित करने वाली है. इस इवेंट का नाम Apple Glowtime Event 2024 है. इस इवेंट का आयोजन क्यूपर्टिनो में किया जा रहा है, लेकिन हम आपको अपने इस लाइव ब्लॉग में एप्पल के इस स्पेशल इवेंट की पूरी लाइव अपडेट्स देंगे. हम अपने इस लाइव ब्लॉग में आपको इस इवेंट के पल-पल की ख़बर अपडेट करते रहेंगे. 

क्या-क्या होगा लॉन्च?

इस इवेंट में एप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाला है, जिनमें iPhone 16, Apple Watch Series 10, और Apple Watch Ultra 3 शामिल हैं. इसके अलावा, हमें Apple की नई Apple Intelligence टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा, जो AI के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में नए और कई एडवांस फीचर्स को शामिल करने जा रहा है. iPhone 16 में हमें एक नया A18 चिप देखने को मिलेगा, जो इसे और भी पावरफुल बनाएगा. इसके साथ ही, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बड़े स्क्रीन और बेहतर कैमरा फीचर्स की उम्मीद है.

Apple Watch Series 10 में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि बेहतर बैटरी लाइफ और स्लीप एपनिया डिटेक्शन आदि. Apple Watch Ultra 3 में भी हमें कुछ नए हेल्थ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा, AirPods 4 और iPad Mini 7 भी इस इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं.

एप्पल की एआई टेक्नोलॉजी पर रहेगी सबकी नज़र

Apple की नई एप्पल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी भी इस इवेंट का एक बड़ा आकर्षण है. यह तकनीक AI के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है और हमें नए सिरी (Siri) के नए फीचर्स के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.

तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए हर अपडेट सबसे पहले, सिर्फ यहीं पर!

[ad_2]
Apple Event 2024 Live: एप्पल आईफोन 16 सीरीज से आज उठेगा पर्दा, जानें हर अपडेट

जालंधर के युवक की इंग्लैंड में मौत: ​​​​​​​ब्रेन हेमरेज से था पीड़ित, पढ़ाई के लिए 2 माह पहले गया था विदेश – Jalandhar News Today World News

VIDEO : राव दान सिंह का नामांकन कराने पहुंचे हुड्डा, बोले- 2014 में सत्ता छोड़ी तो हरियाणा नंबर वन था haryanacircle.com