in

Apple लॉन्च कर सकता है शीशे वाला iPhone, न बेजल्स, न नॉच, केवल सेंसर से होगा हर काम Today Tech News

Apple लॉन्च कर सकता है शीशे वाला iPhone, न बेजल्स, न नॉच, केवल सेंसर से होगा हर काम Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
ऑल ग्लास आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Apple अगले साल यानी 2027 में शीशे वाला iPhone लॉन्च कर सकता है। हाल में आई कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया है कि iPhone के 20 साल पूरा होने के मौके पर कंपनी आईफोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसमें डिस्प्ले में न तो कोई बेजल होगा और न ही नॉच दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में दिए गए सेंसर से ही कई काम किए जा सकेंगे। यही नहीं, यह आईफोन बिना किसी पोर्ट के आएगा। इसके बैक पैनल में भी ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा।

कैसा होगा शीशे वाला आईफोन?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को मानें तो एप्पल 2027 में लॉन्च होने वाले iPhone 19 Pro मॉडल में सैमसंग या एलजी के डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी इसके लिए इन दोनों दक्षिण कोरियाई कंपनी से बाद कर रहा है। इस सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कर्व्ड डिस्प्ले फोन के बटन वाले एरिया को भी कवर कर लेगी। इसकी वजह से एप्पल के इस आईफोन के आगे-पीछे, अगल और बगल केवल ग्लास यानी शीशा दिखेगा, जो किसी ग्लास स्लैब की तरह लगेगा।

एप्पल अपने इस आईफोन मॉडल को पोर्टलेस और बटन लेस बनाएगा यानी इसमें न तो सिम कार्ड और न ही चार्जिंग के लिए पोर्ट यूज होगा। साथ ही, इसमें कोई भी बटन नहीं दिया जाएगा। एप्पल के इस आईफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। साथ ही, यह ड्यूल eSIM फीचर के साथ आ सकता है। हालांकि, यह भी पूरी तरह से काल्पनिक लगता है। इससे पहले चीनी कंपनी Xiaomi ने भी ऐसा ही एक कॉन्सैप्ट फोन लॉन्च किया था, जिसमें फोन के दोनों तरफ केवल ग्लास का यूज किया गया है। शाओमी का यह फोन अभी तक कमर्शियली लॉन्च नहीं किया गया है।

मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा

इसके अलावा iPhone 19 सीरीज के सभी मॉडल अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते हैं। इसमें कैमरा सेंसर के लिए न तो कोई नॉच और न ही कोई पंच-होल देखने को मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ डिस्प्ले के अंदर सेंसर लगा होगा, जो फोन को लॉक-अनलॉक करने में मदद करेगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें –



[ad_2]
Apple लॉन्च कर सकता है शीशे वाला iPhone, न बेजल्स, न नॉच, केवल सेंसर से होगा हर काम

Mike Lynch superyacht sinking possibly stemmed from design-related vulnerability Today World News

Mike Lynch superyacht sinking possibly stemmed from design-related vulnerability Today World News

कौन-सा टेस्ट बताता है किडनी में दिक्कत, इसके लिए कितने रुपये करने पड़ते हैं खर्च? Health Updates

कौन-सा टेस्ट बताता है किडनी में दिक्कत, इसके लिए कितने रुपये करने पड़ते हैं खर्च? Health Updates