in

Apple ला रहा कमाल की टेक्नोलॉजी, पूरे घर का रिमोट बन जाएगा आपका एक डिवाइस – India TV Hindi Today Tech News

Apple ला रहा कमाल की टेक्नोलॉजी, पूरे घर का रिमोट बन जाएगा आपका एक डिवाइस – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
एप्पल ऑल-इन-वन रिमोट

Apple एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आप अपने घर के हर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को एक साथ कंट्रोल कर सकेंगे। अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी ने इसके लिए ग्लोबली 95 हजार से ज्यादा पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 78,104 पेटेंट एक्टिव हैं। एप्पल की यह टेक्नोलॉजी ऑल-इन-वन रिमोट कंट्रोल की तरह काम करेगी। इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद यूजर का आईफोन सुपर-रिमोट की तरह काम करेगा।

एप्पल द्वारा दाखिल किए गए पेटेंट के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी को ‘कंट्रोलिंग डिवाइसेज बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग’ का नाम दिया गया है। एप्पल के अलावा सैमसंग ने भी हाल ही में एक ऐसी ही टेक्नोलॉजी का पेटेंट हासिल किया है, जिसमें कंपनी के स्मार्ट रिंग के जरिए कई डिवाइस को ऑपरेट किया जा सकता है। फिलहाल यूजर्स आईफोन के जरिए स्मार्ट टीवी को कंट्रोल करने से लेकर कार अनलॉक करने जैसे काम कर सकते हैं।

टेक कंपनी द्वारा दायर पेटेंट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि यह टेक्नोलॉजी आईफोन के लिए होगा या फिर एप्पल वॉच के लिए होगा। कंपनी की यह टेक्नोलॉजी कब आएगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है। कई बार टेक कंपनियां पेटेंट मिलने के बाद भी कई प्रोडक्ट को बाजार में रिलीज नहीं करती हैं।

कैसे करेगी काम?

एप्पल के इस ‘कंट्रोलिंग डिवाइसेज बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग’ के बारे में दायर पेटेंट के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी में डिवाइस खुद पता लगा लेगा कि आप क्या करना चाहते हैं। जैसे ही आप इस डिवाइस को टीवी या फिर अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की तरफ पॉइंट करेंगे तो वे ऑन या ऑफ किए जा सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी डिवाइस की प्रॉक्सिमिटी सेंसर के आधार पर काम करेगी। इसमें डिवाइस को बिना टच किए ही उसे ऑपरेट किया जा सकेगा।

अपने पेटेंट में एप्पल ने इस टेक्नोलॉजी के बारे में समझाते हुए कहा है कि यह वायरलेस कंट्रोलिंग सिस्टम डिवाइस को कंट्रोल करने में मदद करेगी। यूजर्स अपने स्मार्ट होम के कई डिवाइस को इसके जरिए कंट्रोल कर सकेंगे। उन्हें अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग रिमोट रखने की जरूरत नहीं होगी। इस टेक्नोलॉजी में प्रॉक्सिमिटी के साथ-साथ जेस्चर बेस्ड कमांड भी यूज किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें – एक फोन कॉल और आपका बैंक अकाउंट होगा खाली, जानें फ्रॉड के इस नए तरीके से कैसे बचें



[ad_2]
Apple ला रहा कमाल की टेक्नोलॉजी, पूरे घर का रिमोट बन जाएगा आपका एक डिवाइस – India TV Hindi

Swedish police say mass shooter was connected to school where he opened fire, had weapon licenses Today World News

Swedish police say mass shooter was connected to school where he opened fire, had weapon licenses Today World News

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन | ABP Shorts Politics & News

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन | ABP Shorts Politics & News