in

Apple ने Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया OTT App, अब मिलेगा स्ट्रीमिंग का असली मजा – India TV Hindi Today Tech News

Apple ने Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया OTT App, अब मिलेगा स्ट्रीमिंग का असली मजा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
ऐपल ने करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स की कराई मौज।

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक दिग्गज Apple करोड़ों मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर्स की मौज करा दी है। दरअसल अब एंड्रॉयड यूजर्स भी Apple TV का लुत्फ उठा सकेंगे। Apple ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी के लिए Apple TV+ को लॉन्च कर दिया है। 

आपको बता दें कि ऐपल की तरफ से Apple TV+ को करीब 5 साल पहले लॉन्च किया गया था। अभी तक यह सिर्फ iOS डिवाइस तक ही सीमित था लेकिन अब कंपनी ने दुनियाभर के करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स को भी इसकी सर्विस उपलब्ध करा दी है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अब अपने फोन में Apple TV+ के सभी कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे।

Google Play Store पर हुआ लिस्ट

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो बता दे कि Appel TV+ अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इससे पहले भी एंड्रॉयड यूजर्स Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते थे लेकिन उनके पास इसका कोई डायरेक्ट एक्सेस नहीं था। ऐपल टीवी प्लस के कंटेंट को देखने के लिए यूजर्स को इससे पहले वेब ब्राउजर या प्राइम वीडियो का सहारा लेना पड़ता था। 

अब एंड्रॉयड यूजर्स को Apple TV+ का कंटेंट देखने के लिए इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। बता दें कि कंपनी लंबे समय से इस पर काम कर रही थी। Apple ने पिछले साल मई के महीने में इस बात के संकेत दिए थे कि वह एंड्रॉयड के लिए Apple TV+  की सर्विस लाने की तरफ का कर रही है। कंपनी इससे पहले भी अपने कई सारे ऐप्स को एंड्रॉयड सिस्टम के लिए पेश कर चुकी है। इसमें ऐपल म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक क्लासिक और ट्रैकर डिटेक्ट जैसे पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं। 

Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन

अगर आप Appel TV+ को डाउनलोड करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपक इसके सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। आपको इसके लिए 99 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हालांकि कंपनी नए ग्राहकों के लिए ऑफर भी पेश कर रही है। नए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल मिलेगा। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।

#

यह भी पढ़ें- OnePlus Open 2 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा बड़ा झटका, 2025 में नहीं होगा लॉन्च



[ad_2]
Apple ने Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया OTT App, अब मिलेगा स्ट्रीमिंग का असली मजा – India TV Hindi

#
मुर्रा से गिर तक, हर नस्ल की देखभाल, लेकिन मुनाफा…चिंता में डाल देगी कहानी Haryana News & Updates

मुर्रा से गिर तक, हर नस्ल की देखभाल, लेकिन मुनाफा…चिंता में डाल देगी कहानी Haryana News & Updates

चैंपियंस ट्रॉफी- भारतीय टीम का पहला बैच दुबई रवाना:  गंभीर, रोहित, विराट मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे; टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी- भारतीय टीम का पहला बैच दुबई रवाना: गंभीर, रोहित, विराट मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे; टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से Today Sports News