in

Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें? Today Tech News

Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें? Today Tech News

[ad_1]

Apple iPhone 17 Series लॉन्च होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस सीरीज के साथ-साथ पुराने आईफोन यूजर iOS 26 अपडेट के रोलआउट होने का भी इंतजार कर रहे हैं. अब कंपनी ने इसके रोलआउट का प्लान फाइनल कर लिया है. इसके अनुसार, कई पुराने आईफोन मॉडल्स के लिए यह अपडेट रोलआउट नहीं होगा. इसका मतलब है कि उन पुराने आईफोन में अब कोई भी नया फीचर या सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा. 

इन आईफोन के लिए सपोर्ट हुआ बंद

ऐप्पल ने उन 11 पुराने आईफोन मॉडल्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें iOS 26 या फ्यूचर में आने वाली कोई अपडेट नहीं मिलेगी. इस लिस्ट में आईफोन X, आईफोन XR, आईफोन XS, आईफोन XS Max, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और आईफोन SE (1st Gen) मौजूद है. ये सभी मॉडल अपनी लास्ट अवेलेबल iOS अपडेट पर चलते रहेंगे. बता दें कि ऐप्पल आमतौर पर अपने हर आईफोन मॉडल के लिए 5-6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती है. इसके बाद इन्हें फेज आउट कर दिया जाता है. 

इसका क्या असर होगा?

सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से पुराने फोन में ऐप्स चलाना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, डेवलपर्स नए वर्जन के हिसाब से ऐप्स डिजाइन करते हैं. ऐसे में पुराने फोन में ये ऐप्स काम नहीं करती. इसके अलावा सिक्योरिटी अपडेट न मिलने पर फोन में हैकिंग और दूसरे खतरे बढ़ जाते हैं. इन्हें कोई सिक्योरिटी पैच नहीं मिल पाता, जिस कारण सुरक्षा खामी को दूर नहीं किया जा सकता.

अब क्या करें?

अगर आपका आईफोन भी ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल है तो यही सलाह दी जाती है कि आप इसे नए मॉडल से अपग्रेड कर लें. आईफोन 13 के बाद की सीरीज के लिए सभी मॉडल के लिए अभी 3-4 सालों तक अपडेट मिलना है. अगर आप और लंबे समय के लिए सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट चाहते हैं तो 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज के मॉडल खरीद सकते हैं. इनमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और फीचर्स मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

YouTube पर वीडियो वायरल करना बेहद आसान, बस आप यह ट्रिक जान लीजिए

[ad_2]
Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें?

Rohtak News: बारिश में दरक रहे मकान, कंडम भवनों का रिकाॅर्ड तक नहीं निगम के पास  Latest Haryana News

Rohtak News: बारिश में दरक रहे मकान, कंडम भवनों का रिकाॅर्ड तक नहीं निगम के पास Latest Haryana News

अंबाला: टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बड़ी मुश्किलें, लोगों का रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम Latest Haryana News

अंबाला: टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बड़ी मुश्किलें, लोगों का रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम Latest Haryana News