in

Apple ने ऐन मौके पर कर दिया खेल, अमेरिका से अलग होगा भारत में बिकने वाला यह आईफोन मॉडल Today Tech News

Apple ने ऐन मौके पर कर दिया खेल, अमेरिका से अलग होगा भारत में बिकने वाला यह आईफोन मॉडल Today Tech News

[ad_1]

Apple ने iPhone 17 Series को बाकी फीचर्स के साथ-साथ बड़ी बैटरी से भी लैस किया है. आज से इस सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है. ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इसे लेकर एक्स पर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. सेल शुरू होने से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक, अमेरिका में बिकने वाले आईफोन 17 सीरीज का प्रो मॉडल भारत के मॉडल से अलग होंगे और इसमें बैटरी को लेकर बड़ा अंतर होगा.

क्या होगा अंतर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले आईफोन 17 सीरीज के मॉडल में बड़ी बैटरी होगी. इसकी तुलना में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले वेरिएंट छोटी बैटरी के साथ आएंगे. अमेरिका में 17 प्रो मॉडल की बैटरी 30 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 33 घंटे तक लोकल वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करेगी, वहीं भारतीय वेरिएंट में 28 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 31 घंटे का लोकल वीडियो प्लेबैक मिलेगा.

बैटरी कैपेसिटी में अंतर क्यों?

ऐप्पल ने अमेरिका में आईफोन मॉडल में बड़ी बैटरी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि अमेरिका में मिलने वाले मॉडल केवल ई-सिम सपोर्ट के साथ आएंगे, वहीं भारत समेत दूसरे देशों में बिकने वाले आईफोन मॉडल्स में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा. इसके चलते बैटरी कैपेसिटी में मामूली अंतर हो सकता है. 

आईफोन 17 लाइनअप की बैटरी

आईफोन 17 में 3,692 mAh की बैटरी है, जो आईफोन 16 की तुलना में 3.7 प्रतिशत बड़ी है. आईफोन एयर में 3,149 mAh की बैटरी दी गई है. यह 22 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है. प्रो मॉडल की बात करें तो 17 प्रो 4,252 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है. यह बैटरी आईफोन 16 प्रो की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत बड़ी है. आईफोन 17 प्रो मैक्स लाइनअप में सबसे बड़ी बैटरी (5,088 mAh) के साथ आया है, जो 16 प्रो मैक्स की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत बड़ी है. 

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 के ये टॉप फीचर्स बना देंगे दीवाना, बाकी स्मार्टफोन्स की कर दी छुट्टी

[ad_2]
Apple ने ऐन मौके पर कर दिया खेल, अमेरिका से अलग होगा भारत में बिकने वाला यह आईफोन मॉडल

Why Gen Z is taking to the streets | In the U.S., Bangladesh, Sri Lanka and now, Nepal Today World News

Why Gen Z is taking to the streets | In the U.S., Bangladesh, Sri Lanka and now, Nepal Today World News

लुधियाना में कोयले से जलाया था NRI का शव:  फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया; हड्डियां नाले में फेंकी, शादी का झांसा देकर अमेरिका से बुलाया – Ludhiana News Today World News

लुधियाना में कोयले से जलाया था NRI का शव: फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया; हड्डियां नाले में फेंकी, शादी का झांसा देकर अमेरिका से बुलाया – Ludhiana News Today World News