in

Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटेगा iPhone 16 पर लगा बैन, जल्द शुरू होगी बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटेगा iPhone 16 पर लगा बैन, जल्द शुरू होगी बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
एप्पल आईफोन 16 बैन

इंडोनेशिया में Apple के प्रोडेक्ट पर लगा बैन जल्द हट सकता है। पिछले साल iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले इंडोनेशिया में आईफोन समेत तमाम एप्पल प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया था। इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, एप्पल के दर्जनों लोकल सर्टिफिकेट्स को अप्रूवल मिल चुका है। जल्द ही, दक्षिण एशिया की एक और बड़ी इकोनॉम वाले देश में आईफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

#

जल्द हटेगा बैन

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने पिछले महीने इंडोनेशिया में 280 मिलियन के निवेश करने की घोषणा की थी। इसके लिए कंपनी ने एक बड़ी डील साइन की है। पिछले साल इंडोनेशिया की सरकार ने एप्पल से अपने प्रोडक्ट्स के 40 प्रतिशत कंपोनेंट को लोकल मैन्युफैक्चर करने के लिए कहा था। इसकी वजह से एप्पल के नए लॉन्च होने प्रोडक्ट के साथ-साथ पुराने आईफोन समेत तमाम प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया गया था। इस नई डील के बाद एप्पल के 40 प्रतिशत कंपोनेंट वाला कंप्लायंस पूरा हो जाएगा।

20 प्रोडक्ट्स के लिए सर्टिफिकेट हुए अप्रूव

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मंत्रालय के प्रवक्ता फेबरी हेन्डरी एंटनी आरिफ ने कहा कि हमने 20 एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए लोकल कंटेंट रिक्वॉरमेंट सर्टिफिकेट्स जारी किया है। हालांकि, इंडस्ट्री मंत्रालय ने किस प्रोडक्ट का सर्टिफिकेट जारी किया है इसके बारे में खुलासा नहीं किया है। इसके बाद एप्पल को अन्य विभागों से सर्टिफिकेट लेने होंगे। इसके बाद एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री इंडोनेशिया में शुरू कर सकता है।

पिछले साल नवंबर से ही एप्पल इंडोनेशिया में अपने प्रोडक्ट पर लगे बैन को हटाने में लगा है। कंपनी ने नवंबर में 100 मिलियन डॉलर के निवेश का प्रस्ताव रखा था, जिसे जकार्ता ने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद एप्पल 150 मिलियन डॉल के निवेश के लिए तैयार हुआ और एक्सेसरीज बनाने के लिए दो फैसिलिटीज इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा और बाताम में लगाने की हामी भरी थी। इसे भी इंडोनेशिया की सरकार ने रिजेक्ट कर दिया। 

iPhone 16 सीरीज की बिक्री जल्द होगी शुरू

हालांकि, एप्पल की तरफ से 280 मिलियन डॉलर के निवेश के वादे के बाद सरकार ने कंपनी को 20 प्रोडक्ट्स का सर्टिफिकेट दे दिया है। इंडस्ट्री मिनिस्टर अगूस गूमिवांग कार्टासास्मिता ने कहा कि एप्पल ने देश में सेमीकंडक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का भी वादा किया है। यह एशिया में कंपनी का पहला R&D सेंटर होगा। एप्पल के प्रोडक्ट्स पर लगे बैन की वजह से नई iPhone 16 सीरीज को इंडोनेशिया में लॉन्च नहीं किया गया। अब जल्द ही कंपनी इस सीरीज को इंडोनेशिया में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें – Nothing Phone (3a) लॉन्च होते ही Phone (2a) की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart पर मिल रहा हजारों रुपये सस्ता



[ad_2]
Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटेगा iPhone 16 पर लगा बैन, जल्द शुरू होगी बिक्री – India TV Hindi

फैटी लिवर की समस्या हो जाएगी जड़ से खत्म, बस इस एक चीज से बना लें दूरी Health Updates

फैटी लिवर की समस्या हो जाएगी जड़ से खत्म, बस इस एक चीज से बना लें दूरी Health Updates

कैमरे के सामने रो पड़े ट्रूडो, अपने आखिरी विदाई भाषण में भावुक होकर कहा-“मैंने हमेशा कनाडा को प्रथम रखा” – India TV Hindi Today World News

कैमरे के सामने रो पड़े ट्रूडो, अपने आखिरी विदाई भाषण में भावुक होकर कहा-“मैंने हमेशा कनाडा को प्रथम रखा” – India TV Hindi Today World News