in

Apple के iPhone SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, फीचर्स भी आए सामने, जानें क्या रह सकती है अनुमानित कीमत Today Tech News

Apple के iPhone SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, फीचर्स भी आए सामने, जानें क्या रह सकती है अनुमानित कीमत Today Tech News

[ad_1]

अमेरिकी कंपनी अगले कुछ महीनों में इस साल का पहला आईफोन लॉन्च कर सकती है. यह iPhone SE 4 मॉडल होगा. इसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. ताजा लीक हुईं तस्वीरों से इसके डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ गई है. इससे अंदाजा लगाना आसान हो गया है कि आगामी आईफोन में किस प्रकार का डिजाइन होगा. इसके कुछ फीचर्स भी पहले लीक हो गए थे. आइए जानते हैं कि इसके डिजाइन और फीचर्स में क्या-क्या देखने को मिल सकता है.

कैसा होगा iPhone SE 4 का लुक?

पहले ऐसे कयास थे कि इस फोन में डायनामिक आईलैंड दिया जा सकता है. हालांकि, इनके विपरित iPhone SE 4 में कंपनी का ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन होगा. इसके रियर में सिंगल कैमरा सेटअप होगा, जो SE लाइनअप की सिंपल डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखेगा. फोन की राइट साइड में पावर बटन दी जाएगी. इसके अलावा चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट होगा. दरअसल, यूरोप में बिक्री के लिए अब स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट में USB-C पोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके चलते ऐपल को लाइटनिंग पोर्ट छोड़कर यह बदलाव करना पड़ा है.

बाकी फीचर्स के बारे में भी सामने आई जानकारी

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone SE 4 में OLED डिस्प्ले और 8GB RAM और A18 चिपसेट मिल सकता है. इसे Apple Intelligence से भी लैस किए जाने की उम्मीद है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा दिया जा सकता है, जो इसकी पुरानी जनरेशन के 12MP के मुकाबले बड़ी अपडेट है. इसके साथ ही इसमें ऐपल का पहला 5G मॉडम दिया जा सकता है, जो कनेक्टिविटी स्पीड और एफिशिएंसी को बढ़ाएगा.

कब हो सकता है लॉन्च?

अभी तक Apple ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित कीमत 40,000-50,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Amazon Prime मेंबर हो जाएं सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी, खुद को ऐसे रखें सेफ



[ad_2]
Apple के iPhone SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, फीचर्स भी आए सामने, जानें क्या रह सकती है अनुमानित कीमत

VIDEO : जींद डीसी ने रात्रि ठहराव कर पिंडारा में सुनी ग्रामीणों की समस्या  haryanacircle.com

VIDEO : जींद डीसी ने रात्रि ठहराव कर पिंडारा में सुनी ग्रामीणों की समस्या haryanacircle.com

Sirsa News: डिंग मंडी में बनेगा सामुदायिक केंद्र, 1.47 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च Latest Haryana News

Sirsa News: डिंग मंडी में बनेगा सामुदायिक केंद्र, 1.47 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च Latest Haryana News