in

Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल Today Tech News

Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल Today Tech News

[ad_1]

Apple iOS Update: Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.4 का पहला बीटा अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सबसे खास Priority Notifications है. यह फीचर Apple की एडवांस्ड इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करके जरूरी नोटिफिकेशन को पहले सेंड करता है. इससे यूजर्स अपने जरूरी अलर्ट को आसानी से देख सकें.

#

Priority Notifications क्या है?

Priority Notifications फीचर ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस का उपयोग करके यह तय करता है कि कौन-सी सूचनाएं सबसे ज्यादा जरूरी हैं. यह फीचर लॉक स्क्रीन पर एक अलग सेक्शन में इन नोटिफिकेशंस को दिखाता है जिससे यूजर तुरंत जरूरी अलर्ट देख सकें. नोटिफिकेशन सिस्टम के विपरीत जहां नोटिफिकेशन समय के अनुसार दिखाई देते हैं यह फीचर महत्वपूर्ण अलर्ट को हमेशा सबसे ऊपर रखता है.

Priority Notifications को कैसे ऑन करें?

डिफॉल्ट रूप से यह फीचर बंद रहता है, लेकिन इसे आसानी से सक्रिय किया जा सकता है.

सेटिंग्स ऐप खोलें – अपने iPhone की Settings में जाएं.

Notifications ऑप्शन चुनें – नीचे स्क्रॉल करें और Notifications सेक्शन पर टैप करें.

Prioritize Notifications ऑन करें – इस फीचर को ढूंढें और इसे इनेबल कर दें.

एक बार Priority Notifications ऑन करने के बाद, आपके iPhone की लॉक स्क्रीन पर महत्वपूर्ण सूचनाएं अलग से दिखाई देंगी, जिससे आप जरूरी अपडेट मिस नहीं करेंगे.

iOS 18.4 में अन्य नए फीचर्स

इस अपडेट में सिर्फ Priority Notifications ही नहीं, बल्कि कई और सुधार भी किए गए हैं:

नई भाषाओं का सपोर्ट – iOS 18.4 अब फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियन और चीनी सहित 10 नई भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड – अपडेट में AI तकनीक को और बेहतर बनाया गया है, जिससे iPhone यूजर का एक्सपीरियंस और भी स्मूथ होगा.

बेहतर परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी – Apple ने सिस्टम को अधिक सुरक्षित और फास्ट बनाने के लिए कई छोटे-मोटे सुधार किए हैं.

iOS 18.4 अपडेट iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी नोटिफिकेशन व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

कितने टन का AC खरीदना होता है फायदेमंद! यहां जानें क्या होता है Ton का सही मतलब

[ad_2]
Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

#
US trans actress Hunter Schafer slams Trump government after passport gender change Latest Entertainment News

US trans actress Hunter Schafer slams Trump government after passport gender change Latest Entertainment News

जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू गांव से चलाते हैं 50,000 करोड़ रुपये की कंपनी Business News & Hub

जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू गांव से चलाते हैं 50,000 करोड़ रुपये की कंपनी Business News & Hub