in

Apple का बड़ा सरप्राइज! iPhone 17 Pro MAX की जगह ये वाला मॉडल होगा लॉन्च? – India TV Hindi Today Tech News

Apple का बड़ा सरप्राइज! iPhone 17 Pro MAX की जगह ये वाला मॉडल होगा लॉन्च? – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईफोन 17 प्रो मैक्स

Apple इस बार अपने करोड़ों फैंस को दो बड़े सरप्राइज देने वाला है। कंपनी इस साल iPhone 17 सीरीज में दो नए मॉडल उतार सकती है। इस नई आईफोन सीरीज को साल की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। एप्पल फैंस की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला किया है। इस सीरीज के बारे में पिछले कई महीनों से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है। इसके बारे में अब जो नई रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक नई iPhone 17 सीरीज में कंपनी Pro MAX मॉडल को लॉन्च नहीं किया जाएगा। उसकी जगह नया Ultra मॉडल पेश किया जा सकता है।

Ultra मॉडल होगा लॉन्च?

इससे पहले भी नई आईफोन 17 सीरीज के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि नई iPhone 17 सीरीज में कंपनी इस साल Plus मॉडल की जगह नए Air मॉडल को लॉन्च करेगी। इस फोन के बारे में भी कई लीक सामने आ चुकी है। यह फोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। Plus मॉडल की तरह ही कंपनी इस साल Pro MAX को रिप्लेस करके Ultra मॉडल मार्केट में उतार सकती है। इस तरह से पूरी iPhone 17 सीरीज की रूपरेखा बदल जाएगी।

iPhone 17 सीरीज में इस साल स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल के साथ-साथ iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Ultra पेश किया जा सकता है। iPhone 17 Ultra में भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फोन में बड़ी बैटरी समेत कई अपग्रेड फीचर्स देखने को मिल सकता है। यही नहीं, फोन का कैमरा भी रेगुलर Pro मॉडल के मुकाबले बेहतर होगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

iPhone 17 Ultra में कंपनी 4,685mAh (टिपिकल 5,000mAh) बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन अल्युमीनियम फ्रेम के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट A19 Pro चिप मिलेगा। एप्पल अपने इस अल्ट्रा फोन में 12GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज ऑफर कर सकता है।

यह भी पढ़ें – BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की करा दी मौज, लॉन्च किया 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज



[ad_2]
Apple का बड़ा सरप्राइज! iPhone 17 Pro MAX की जगह ये वाला मॉडल होगा लॉन्च? – India TV Hindi

#
Germany pledges €300 million in aid for Syrians at EU conference Today World News

Germany pledges €300 million in aid for Syrians at EU conference Today World News

पाकिस्तान में आर्मी छोड़कर भाग रहे सैनिक? मजदूरी करने जा रहे सऊदी अरब, कतर और कुवैत – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में आर्मी छोड़कर भाग रहे सैनिक? मजदूरी करने जा रहे सऊदी अरब, कतर और कुवैत – India TV Hindi Today World News