in

Apple करने जा रही है यह बड़ा काम, बदल जाएगा iPhone, iPad और Mac के OS का लुक, जानें डिटेल Today Tech News

Apple करने जा रही है यह बड़ा काम, बदल जाएगा iPhone, iPad और Mac के OS का लुक, जानें डिटेल Today Tech News

[ad_1]

टेक दिग्गज Apple एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. इसके बाद iPhone, iPad और Mac के ऑपरेटिंग सिस्टम का लुक पूरी तरह बदल जाएगा और ऐपल यूजर्स को एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अपने सॉफ्टवेयर को पूरी तरह बदलने जा रही है. इससे iPhone, iPad और Mac के ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव होगा. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी सामने आई है. 

इसी साल हो सकता है बदलाव

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर में बदलाव इसी साल हो सकता है और यह विजन प्रो के सॉफ्टवेयर पर बेस्ड हो सकता है. इस रिवैम्प में कंपनी आइकन्स, मेनू, ऐप्स, विंडो और सिस्टम बटन आदि को स्टाइल अपडेट दे सकती है. दरअसल, कंपनी अपने डिवाइस को कंट्रोल और नेविगेट करना आसान बनाना चाह रही है ताकि यूजर्स को किसी तरह की दिक्कत न आए. इसके साथ ही ऐपल चाहती है कि उसके अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम एक समान नजर आएं.

जून में दिख सकती है झलक

नए ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरफेस की झलक जून में दिख सकती है. दरअसल, ऐसे कयास हैं कि जून में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ऐपल इसकी झलक पेश कर सकती है. बता दें कि इस आयोजन में कंपनी की तरफ से अन्य कई घोषणाओं की उम्मीद है.

इस साल कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है ऐपल

ऐपल पिछले कुछ दिनों में iPhone 16e और iPad Air और MacBook Air के नए मॉडल्स समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए इन्हें AI फीचर्स से लैस किया जा रहा है. ऐसे भी कयास हैं कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर भी काम कर रही है और इसे अगले साल आईफोन 18 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें-

#

डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग

[ad_2]
Apple करने जा रही है यह बड़ा काम, बदल जाएगा iPhone, iPad और Mac के OS का लुक, जानें डिटेल

रमजान में सहरी के दौरान आप भी खा रहे हैं गलत खाना? जानें क्या खाएं क्या नहीं Health Updates

रमजान में सहरी के दौरान आप भी खा रहे हैं गलत खाना? जानें क्या खाएं क्या नहीं Health Updates

Sonipat News: कहासुनी के चलते चाकू से हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: कहासुनी के चलते चाकू से हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News