[ad_1]
Last Updated:
Anupama 7th April Written Update 2025 : इस एपिसोड में पूजा के दौरान राही का झुमका गुम हो जाता है, जिसे मोहित लौटाता है. मोहित का त्रिपाठी से संबंध सामने आता है, और राही-प्रेम मिलकर उसे पुलिस स्टेशन ले जाते हैं….और पढ़ें
मोहित का होगा खुलासा…(फोटो साभार- hotstar)
नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत वसुंधरा द्वारा राही को समझाने से होती है कि वो अपने मायके वालों से कहे कि पूजा में समय से पहुंचे. तभी मोटी बा की नजर राही के गायब झुमके पर पड़ेगी. राही उस झुमके के बारे में सोच ही रही होगी कि पीछे से अचानक मोहित आएगा और कहेगा – “क्या आप इसे ही ढूंढ रही हैं?” इसके बाद कोठारी मेंशन में पूजा का आरंभ होगा और इसी दौरान मोहित के पास त्रिपाठी का फोन आएगा, जिसे देखकर वो घबरा जाएगा. राही उसकी बेचैनी को महसूस कर लेगी.
पूजा के बीच ही मोहित चुपचाप वहां से निकल जाएगा और राही उसे फॉलो करने का फैसला करेगी. वो प्रेम को भी साथ ले जाएगी. दोनों जब त्रिपाठी के घर पहुंचेंगे तो देखेंगे कि प्रेम और त्रिपाठी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और इस पूरी चाल का असली सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि मोहित ही है. राही और प्रेम मोहित को पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर जाएंगे और राही अपनी मां को भी वहां बुला लेगी. वहां जब प्रेम मोहित से सख्ती से सवाल करेगा तो मोहित भड़क कर कहेगा – “मैं तो तुझे जान से मारना चाहता था!” जब वजह पूछी जाएगी तो वो बोलेगा – “ख्याति कोठारी से पूछो कि आखिर आर्यन कौन है!”

ईशानी की डबल डेटिंग का राज
प्रेम, राही और अनुपमा तीनों उलझन में पड़ जाएंगे और थाने से निकलकर घर लौटेंगे. घर पहुंचने पर प्रेम ख्याति की ओर इशारे करते हुए ताना मारेगा, लेकिन ख्याति कुछ समझ नहीं पाएगी. उधर कृष्ण कुंज में ईशानी को एक फोन आएगा और वो किसी से मिलने की तैयारी में होगी. उसकी मां पाखी बेटी की बातचीत सुन लेगी और देर रात उसे बाहर जाने में मदद भी कर देगी. लेकिन पाखी के मन में शक गहराने लगेगा – “कहीं ईशानी राजा से मिलने तो नहीं जा रही? अगर नहीं, तो फिर कौन है जो उसकी जिंदगी में इतनी अहमियत रखता है?”
किंजल के पास आखिर इतना पैसा आया कहां से?
ईशानी जहां राजा के साथ फर्जी रिश्ता बनाकर उसकी दौलत पर नजर गड़ाए बैठी है, वहीं उसकी जिंदगी में कोई और भी एंट्री ले चुका है, जो जल्द सामने आएगा. उधर, किंजल और तोषू जब घर की आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर रहे होंगे, तभी परी आकर कहेगी कि वो कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहती है. किंजल तुरंत हामी भर देगी, जिसे सुनकर तोषू चौंक जाएगा – “आखिर इतने पैसे आए कहां से?”
[ad_2]
Anupama 7 April Drama: डबल डेटिंग के चक्कर में फंसी ईशानी, मोहित की एक कॉल से हिल गया ख्याति का राज!