[ad_1]
Anupama Written Update 5 June, 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड में राही बाहर से भले ही मुस्कुराती हो, लेकिन घर की जिम्मेदारियां- उसे अंदर ही अंदर थका रहे हैं. तभी उसकी नजर एक डांस कॉम्पिटिशन के पर्चे पर पड़ती है. कुछ पल को उसे वासुंधरा की याद आती है, लेकिन वो उस ख्याल को झटक देती है. वहीं पास खड़ा पाराग उसके हर काम को चुपचाप देखता है.
शाह हाउस में गरम होती बहसें
लीला, किंजल की नौकरी को ‘छोटी फर्म’ कह बैठती हैं, जिस पर किंजल तुरंत करेक्शन करती है- ‘मैं कंसल्टेंसी में हूं, नानी.’ वहीं पारितोष अपनी सैलरी ना मिलने की शिकायत करता है, किंजल उसे पैसे दे देती है. इसी बीच लीला बताती हैं कि पाखी और ईशानी अब अलग रह रहे हैं. पाखी नाराज हो उठती है- आपने हमें हमारे हक से दूर किया! किंजल उसे टोकती है, जो खुद दूर हो गई, अब सवाल क्यों पूछ रही है? लीला कहती हैं कि उन्हें घर छोड़ देना चाहिए, लेकिन पाखी साफ मना कर देती है- ईशानी मुंबई नहीं जाएगी.’
अनुपमा का सेवा भाव और परिवार की यादें
राही की टूटी उम्मीदें
राही डिनर पर प्रेम का इंतजार करती है, लेकिन तभी उसका फोन आता है- काम है, नहीं आ पाऊंगा. तभी पाराग राही को समझाता है, अपने डांसिंग ड्रीम को फिर से जगा लो. ख्याति फिर ताना देती है- तुम्हारी वजह से आर्यन गया. पाराग चुप नहीं रहता और कहता है कि अगर तुम भाग्य को दोष नहीं देती, तो माही से भी नफरत होती ना? ख्याति जवाब में कहती है- ‘माही ने पति खोया.’
प्रिकैप:
किसी के घर खाना बनाते समय, अनुपमा पर एक आदमी झूठा आरोप लगाता है कि वो उसके करीब आने की कोशिश कर रही है. उसकी पत्नी, उस आदमी की बातों में आकर सबके सामने अनुपमा को बेइज्जत करती है.
[ad_2]
Anupama 5 June,2025 : बिजली कटते ही शाह हाउस में मचा बवाल, अंश और पारितोष में हुई भिड़त


