in

Anupama: मां के सम्मान के लिए भिड़ी अनुपमा! गुस्से में आकर सरेआम राही के सगे बाप को जड़ा थप्पड़ Latest Entertainment News

Anupama: मां के सम्मान के लिए भिड़ी अनुपमा! गुस्से में आकर सरेआम राही के सगे बाप को जड़ा थप्पड़ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

Anupama Written Update 2nd March 2025: कल के एपिसोड में गौतम की चालाकी से संपत ने राही के अतीत का खुलासा किया, जिससे शादी में हंगामा मच गया. अनुपमा ने संपत को थप्पड़ मारा. गौतम की साजिश से प्रेम और पराग में तना…और पढ़ें

अनुपमा में मची हलचल….(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • गौतम की साजिश से शादी में हंगामा मचा.
  • अनुपमा ने संपत को थप्पड़ मारा.
  • प्रेम और पराग में तनाव बढ़ा.

नई दिल्ली : कल के एपिसोड में शादी के माहौल में खुशियों की धूम मची थी, हल्दी की रस्में चल रही होंगी, लेकिन तभी एक बड़ा धमाका होने वाला होता है. गौतम अपनी चालाकी से राही के असली पिता संपत को शादी समारोह में बुला लेता है. संपत वहां आते ही ऐसा खुलासा करता है, जिससे सब दंग रह जाते हैं. वो सबके सामने बताएगा कि राही एक बार डांसर की बेटी है और उसकी मां माया का अतीत क्या था. संपत खुद को राही का सगा पिता बताते हुए ये भी कहता कि वो जानता है कि माया किन हालातों में काम करती थी, क्योंकि वही उसके लिए ग्राहक लाया करता था.

जैसे ही संपत ये बातें कहता है, वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ जाते हैं. हर कोई सन्न रह जाएगा, खासकर वसुंधरा कोठारी, जो पहले से ही राही को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के खिलाफ थी. ये खुलासा होते ही वसुंधरा, राही और उसकी मां अनुपमा पर सवालों की बौछार कर देगी. वहीं, अनुपमा स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश करेगी. उसे पता होगा कि ये सब गौतम की साजिश है, लेकिन हालात उसके कंट्रोल से बाहर होते जा रहे होंगे.

अनुपमा का गुस्सा फूटेगा, संपत को जड़ेगी थप्पड़

जब माहौल पूरी तरह बिगड़ने लगेगा और वसुंधरा बार-बार राही के खानदान और खून पर सवाल उठाएगी, तब अनुपमा अपनी बेटी के सम्मान के लिए खड़ी होगी. वो संपत की इस हरकत पर भड़क जाती है और उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. अनुपमा सबसे कहेगी कि कर्म इंसान के जन्म से बड़ा होता है और भगवान कृष्ण इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. लेकिन उसकी ये दलील वसुंधरा को प्रभावित नहीं कर पाएगी.

गौतम की साजिश, पराग कोठारी को फंसाएगा

इस पूरे हंगामे के बीच पराग कोठारी स्थिति को संभालने की कोशिश करेगा और सिक्योरिटी से कहेगा कि संपत को बाहर निकाल दिया जाए. लेकिन इसी दौरान गौतम अपना अगला दांव खेलेगा. वो जोर से चिल्लाकर कहेगा कि “पापा, आपने ही तो इस आदमी को यहां बुलाने के लिए कहा था.” ये सुनकर प्रेम भी चौंक जाएगा और अपने पिता पराग कोठारी पर नाराज हो जाएगा. प्रेम को लगेगा कि ये सब उसके पिता की साजिश थी ताकि अनुपमा और राही को बेइज्जत किया जा सके.

प्रेम का गुस्सा फूटेगा, शादी पर मंडराएगा खतरा

गौतम की इस चालबाजी का असर ये होगा कि प्रेम, पराग से भिड़ जाएगा. वो गुस्से में आकर पराग से कहेगा कि “आपने सबके सामने राही और अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश की.” गुस्से में प्रेम, गौतम को धक्का दे देगा और वहां से चला जाएगा. जाते-जाते वो कहता है कि अब वो वही करेगा जो उसे सही लगता है.

अब देखना होगा कि क्या ये शादी होगी या फिर गौतम की चाल कामयाब हो जाएगी? क्या प्रेम अपनी मां अनुपमा और राही का साथ देगा या फिर परिवार के दबाव में आकर शादी तोड़ देगा?

homeentertainment

Anupama: परिवार में घमासान! क्या अनुपमा बचा पाएगी बेटी का रिश्ता?

[ad_2]
Anupama: मां के सम्मान के लिए भिड़ी अनुपमा! गुस्से में आकर सरेआम राही के सगे बाप को जड़ा थप्पड़

कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान Health Updates

कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान Health Updates

Gurugram News: गो तस्करी मामले में दो दोषियों को 5 साल की सजा  Latest Haryana News

Gurugram News: गो तस्करी मामले में दो दोषियों को 5 साल की सजा Latest Haryana News