in

Anupama: ईशानी की बगावत देख कांपी पाखी! अनुपमा के कदमों में गिरकर बोली – ‘मां आज समझ आया… Latest Entertainment News

Anupama: ईशानी की बगावत देख कांपी पाखी! अनुपमा के कदमों में गिरकर बोली – ‘मां आज समझ आया… Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट के एपिसोड की शुरुआत होती है प्रेम और राही की बातचीत से, जहां दोनों आर्यन को लेकर चिंता में डूबे होते हैं. प्रेम अपने दिल की बात खोलता है- वो बताता है कि आर्यन के घर लौटने से उसे खुशी तो है, लेकिन एक चीज भी उसे परेशान कर रही है. वो 0कहता है कि अपने पिता से उसकी नाराजगी तो पुरानी है, लेकिन अब जब वो अपने पिता की सेवा करना चाहता है, तो आर्यन उसके और उसके पिता के बीच आ गया है. प्रेम के दिल में जज्बातों का सैलाब है- एक तरफ भाई के पिता से जुड़ाव को देखकर संतोष, दूसरी तरफ खुद को पीछे छूटता महसूस करने का दर्द.

दूसरी ओर, कहानी एक नया मोड़ लेती है जब ईशानी चुपचाप अनु की रसोई में जाकर मसालों के डिब्बे में गांजे से भरी सिगरेट छिपा देती है. राघव उसकी ये हरकत देख लेता है, लेकिन चुप रहता है. ईशानी जब घर लौटती है, तो पाखी उसे रोकती है और सवालों की बौछार कर देती है. मगर ईशानी बगावत के मूड में होती है- वो पाखी को दो टूक जवाब देती है और अपने कमरे में चली जाती है. बाद में, राघव अनुपमा को पूरी सच्चाई बताता है कि ईशानी ने जो सिगरेट छिपाई थी, वो नार्मल नहीं थी. ये सुनकर अनुपमा सन्न रह जाती है, उसे यकीन नहीं होता कि उसके घर में ऐसा कुछ हो सकता है.

ईशानी का दर्द भरा विस्फोट

जब अनुपमा ईशानी से बात करने जाती है, तो ईशानी झल्लाकर कह देती है, ‘ये मेरी जिंदगी है, मैं जैसे चाहूं वैसे जिऊंगी!’ शुरुआत में वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती, लेकिन जब अनु और पाखी उसे समझाने की कोशिश करती हैं, तो उसका गुस्सा आंसुओं में बहने लगता है. वो फूट-फूटकर बताती है कि कैसे उसकी मां पाखी ने उसे हमेशा एक ‘पैसा कमाने की मशीन’ समझा. न कभी उसे अपने मन की करने दिया, न कभी प्यार से समझा.

ईशानी कहती है, ‘मम्मी ने मुझसे सिर्फ उम्मीदें रखीं, दिया कुछ नहीं… मुझे ये नशा ही सुकून देता है.’

पाखी ने मांगी माफी

ईशानी की सच्चाई सुनकर पाखी पूरी तरह टूट जाती है. वो अपनी मां अनुपमा के कदमों में गिरकर रोते हुए माफी मांगती है. उसकी आवाज में पछतावा साफ झलकता है- ‘मां, आज समझ आया कि मैंने आपको कितनी तकलीफ दी.’

आर्यन की नई चाल और गौतम की चुप्पी

कोठारी मेंशन में आर्यन एक बार फिर चाल चलता है. इस बार उसका निशाना है प्रेम और पाखी, जिन्हें वो सबके सामने नीचा दिखाने की कोशिश करता है. लेकिन घर में एक इंसान है जो उसकी हर चाल को पहचान रहा है- गौतम. मगर वो चुप है, क्योंकि वो इस पूरे शतरंज के खेल को दूर से देख कर एन्जॉय कर रहा है. इसके बाद एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है.

[ad_2]
Anupama: ईशानी की बगावत देख कांपी पाखी! अनुपमा के कदमों में गिरकर बोली – ‘मां आज समझ आया…

Trump says ‘joke’ Harvard should be stripped of funds Today World News

Trump says ‘joke’ Harvard should be stripped of funds Today World News