in

Anmol Bishnoi: हरियाणा STF भी अनमोल का मांगेगी रिमांड, गुरुग्राम में है ये केस; इन मामलों में कनेक्शन की तलाश Chandigarh News Updates

Anmol Bishnoi: हरियाणा STF भी अनमोल का मांगेगी रिमांड, गुरुग्राम में है ये केस; इन मामलों में कनेक्शन की तलाश Chandigarh News Updates

[ad_1]


अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने गिरफ्तार किया।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। भारत आते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल पर गुरुग्राम में भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को धमकाने का आरोप है। 

Trending Videos

उस पर पिछले साल गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया है कि एनआईए के बाद पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। उसके बाद हरियाणा पुलिस बिश्नोई को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। 

अनमोल पर यूएस व कनाडा में बैठकर जिम्बाब्वे व केन्या के नंबर से धमकी भरी कॉल किए जाने का आरोप है। इसके अलावा एसटीएफ हरियाणा में दर्ज हुई रंगदारी की वारदात में उसके कनेक्शन को भी खंगालेगी। एसटीएफ की एक टीम इस काम पर जुट गई है, ताकि रिमांड पेपर को मजबूत किया जा सके।

 

[ad_2]
Anmol Bishnoi: हरियाणा STF भी अनमोल का मांगेगी रिमांड, गुरुग्राम में है ये केस; इन मामलों में कनेक्शन की तलाश

सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी:  निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में आज बढ़त Business News & Hub

सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में आज बढ़त Business News & Hub

हरमीत सिंह संधू आज लेंगे शपथ:  तरनतारन विधानसभा उपचुनाव जीते हैं, 11.30 बजे प्रोग्राम तय , सीनियर नेता रहेंगे मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरमीत सिंह संधू आज लेंगे शपथ: तरनतारन विधानसभा उपचुनाव जीते हैं, 11.30 बजे प्रोग्राम तय , सीनियर नेता रहेंगे मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates