in

Android Smartphone से iPhone पर फोटो शेयर करना लगता है मुश्किल? ये 3 तरीके आसान कर देंगे काम Today Tech News

Android Smartphone से iPhone पर फोटो शेयर करना लगता है मुश्किल? ये 3 तरीके आसान कर देंगे काम Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन पर फोटो भेजना मुश्किल भरा काम होता है. आईफोन से आईफोन पर एयरड्रॉप के जरिये फोटो शेयर की जा सकती है, लेकिन एयरड्रॉप फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ काम नहीं करता. ऐसे में लोगों को जरूरी फोटोज भेजने में दिक्कत आती है. इस दिक्कत को दूर करने के कई तरीके हैं. आज हम उनमें से ही कुछ सबसे आसान, तेज और भरोसेमंद तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Snapdrop</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस तरीके में आपको सबसे पहले snapdrop.net पर जाना है. यह अलग-अलग डिवाइस के बीच फाइल ट्रांसफर करने के काम आता है. इसकी मदद से आप एंड्रॉयड से आईफोन, आईफोन से एंड्रॉयड, एंड्रॉयड से मैक आदि पर फोटो ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए सेंडर और रिसीवर, दोनों ही डिवाइस के ब्राउजर पर यह वेबसाइट खोलें. ध्यान रहें कि दोनों डिवाइस एक ही वाई-फाई से कनेक्ट होने चाहिए. स्क्रीन पर रिसीवर डिवाइस का पॉप-अप दिखते ही इस पर क्लिक करें और इसके बाद फाइल ट्रांसफर शुरू कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्लाउड स्टोरेज डिवाइस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">क्लाउड स्टोरेज के जरिये भी फोटो और अन्य फाइल्स भेजना आसान है. इस काम में आप गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव आदि की मदद ले सकते हैं. यह बेहद आसान तरीका है और हर डिवाइस के लिए काम करता है. इसमें आपको सबसे पहले शेयर करने वाली फाइल्स या फोटो अपलोड करनी है. इसके बाद इसका लिंक रिसीवर को भेज देना है. वह इस लिंक से फोटोज डाउनलोड कर सकता है. अगर आप हाई-स्पीड इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp के जरिये डॉक्यूमेंट बनाकर भेजें फोटोज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आप WhatsApp के जरिये भी फोटोज भेज सकते हैं. यह तब काम आता है, जब आपको सीमित संख्या में फोटोज शेयर करनी हो. इसके लिए सबसे पहले चैट में जाकर क्लिप आइकन पर टैप कर डॉक्यूमेंट ओपन करें. अब शेयर करने वाली फोटोज सेलेक्ट करें और भेज दें. ध्यान रहें कि अगर आपके डेटा का साइज 2GB से अधिक हैं तो आप इसे WhatsApp के जरिये एक बार में शेयर नहीं कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zangi ऐप के वीडियो से 800 किलोमीटर दूर आतंकियों के पास पहुंची पुलिस, ऐसी Apps को क्यों यूज करते हैं अपराधी?" href="https://www.abplive.com/technology/police-traces-terrorist-with-help-of-zangi-app-video-why-criminal-use-these-types-of-apps-2848799" target="_self">Zangi ऐप के वीडियो से 800 किलोमीटर दूर आतंकियों के पास पहुंची पुलिस, ऐसी Apps को क्यों यूज करते हैं अपराधी?</a></strong></p>

[ad_2]
Android Smartphone से iPhone पर फोटो शेयर करना लगता है मुश्किल? ये 3 तरीके आसान कर देंगे काम

24 फसलों को शत-प्रतिशत एमएसपी पर खरीदेगी सरकार : श्याम सिंह राणा  Latest Haryana News

24 फसलों को शत-प्रतिशत एमएसपी पर खरीदेगी सरकार : श्याम सिंह राणा Latest Haryana News

कनाडा और पनामा नहर के बाद अब ट्रंप ने फिर ग्रीनलैंड पर टेढ़ी की आंख, कही बड़ी बात – India TV Hindi Today World News

कनाडा और पनामा नहर के बाद अब ट्रंप ने फिर ग्रीनलैंड पर टेढ़ी की आंख, कही बड़ी बात – India TV Hindi Today World News