in

Android यूजर्स की हुई मौज, अब अपने डिवाइस पर लें Apple TV का मजा, कंपनी ने कर दिया काम Today Tech News

Android यूजर्स की हुई मौज, अब अपने डिवाइस पर लें Apple TV का मजा, कंपनी ने कर दिया काम Today Tech News
#

[ad_1]

अब Android यूजर्स भी अपने डिवाइस पर Apple TV का मजा ले पाएंगे. Apple TV+ को लॉन्च करने के करीब 5 साल बाद Apple ने अपनी टीवी ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही एंड्रॉयड फोन पर Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम करने का आसान रास्ता खुल गया है. 

गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हुई ऐप

आज से एंड्रॉयड यूजर्स Apple TV ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकेंगे. यह गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो चुकी है. आज से पहले एंड्रॉयड यूजर्स Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इसके लिए उन्हें वेब ब्राउजर या प्राइम वीडियो का सहारा लेना पड़ता था, जो यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से काफी झंझट वाला काम है. अब एंड्रॉयड यूजर्स बिना किसी झंझट के अपने डिवाइस से इस सर्विस को स्ट्रीम कर सकेंगे.

ऐपल ने पिछले साल दिया था संकेत

ऐपल पिछले काफी समय से इस दिशा में काम कर रही थी. बीते साल मई में कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड के लिए Apple TV+ ऐप लाने का संकेत दिया गया था और अब यह उपलब्ध हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी ऐपल की कुछ ऐप्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. इनमें ऐपल म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक क्लासिक और ट्रैकर डिटेक्ट आदि शामिल हैं.

नए यूजर्स को मिल रहा एक हफ्ते का फ्री ट्रायल

प्राइसिंग के मामले में नई ऐप में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत में 99 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन पर इसे स्ट्रीम किया जा सकता है और नए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल मिल रहा है. इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. ऐप में यूजर्स को ऑफलाइन डाउनलोड, वॉचलिस्ट, कंटिन्यू वॉचिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, गूगल कास्ट सपोर्ट के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

#

Valentine’s Day पर रहें अलर्ट! ऑनलाइन डेटिंग पड़ सकती है भारी, चल रहे हैं कई Scam

[ad_2]
Android यूजर्स की हुई मौज, अब अपने डिवाइस पर लें Apple TV का मजा, कंपनी ने कर दिया काम

Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की भिड़ंत में कार सवार घायल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की भिड़ंत में कार सवार घायल haryanacircle.com

Hisar News: दो दिन में बस पास बनवाने के लिए 1200 आईटीआई विद्यार्थियों ने किया आवेदन  Latest Haryana News

Hisar News: दो दिन में बस पास बनवाने के लिए 1200 आईटीआई विद्यार्थियों ने किया आवेदन Latest Haryana News