in

Android यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर, गूगल ने लॉन्च किया यह खास सिक्योरिटी फीचर – India TV Hindi Today Tech News

Android यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर, गूगल ने लॉन्च किया यह खास सिक्योरिटी फीचर – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
गूगल आइडेंटिटी चेक

Google ने हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है। गूगल का यह सिक्योरिटी फीचर आइडेंटिटी चेक (Identity Check) के नाम से आया है। इसे गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 में जोड़ा गया है। Google Pixel, OnePlus, Samsung, Oppo जैसे ब्रांड्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको यह फीचर मिलने लगा है। गूगल के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने रेगुलर लोकेशन को ट्रस्टेड जोन के तौर पर पिन कर सकेंगे। यह फीचर फोन के किसी सेटिंग्स और फीचर को एक्सेस करने के लिए बायमैट्रिक ऑथेंटिकेशन मांगेगा। ऐसे में फोन का पासवर्ड पता होने के बावजूद ये सेटिंग्स और फीचर्स एक्सेस नहीं किए जा सकेंगे।

क्या है ldentity Check?

पिछले साल Android 15 की घोषणा के समय गूगल ने अपने इस फीचर का डेमो दिखाया था। यूजर का एंड्रॉइड स्मार्टफोन अगर ट्रस्टेड लोकेशन से बाहर जाता है तो सेटिंग्स और फीचर एक्सेस करने के लिए बायोमैट्रिक चेक किया जाएगा। ऐसे में फोन से किसी भी निजी डेटा की चोरी करना आसान नहीं होगा। गूगल ने इससे पहले भी डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स रोल आउट किए हैं, जिनमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक जैसे फीचर्स हैं। गूगल का यह फीचर डिवाइस की ओवरऑल सिक्योरिटी को और मजबूत कर देता है।

Identity Theft कैसे करें इनेबल?

एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर को इनेबल करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले यूजर को अपने फोन का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट Android 15 में अपग्रेड करना होगा। 

– इसके बाद यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर गूगल सेक्शन में जाकर ऑल सर्विसेज और थेफ्ट प्रोटेक्शन में जाना होगा।

– यहां उन्हें आइडेंटिटी चेक फीचर का ऑप्शन मिलेगा।

– आइडेंटिटी चेक को इनेबल करने के बाद यूजर को अपने गूगल अकाउंट में साइन-इन करने का ऑप्शन मिलेगा।

Identity Check

Image Source : INDIA TV

आइडेंटिटी चेक

– फिर उन्हें लॉक स्क्रीन और बायौमैट्रिक्स सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।

– ये सेटिंग्स करने के बाद यूजर्स को स्क्रीन पर ट्रस्टेड प्लेस सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

– यूजर्स अपने ट्रस्टेड प्लेस को ऐड करके इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। अगर, यूजर चाहते हैं कि उन्हें कोई ट्रस्टेड प्लेस नहीं जोड़ना है तो वो बिना ट्रस्टेड प्लेस चेक किए भी इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – BSNL का बड़ा धमाका, पूरे भारत में लॉन्च हुई BiTV सर्विस, मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल



[ad_2]
Android यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर, गूगल ने लॉन्च किया यह खास सिक्योरिटी फीचर – India TV Hindi

सेंसेक्स में 370 अंक से ज्यादा की तेजी:  निफ्टी भी 130 अंक चढ़ा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी Business News & Hub

सेंसेक्स में 370 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी भी 130 अंक चढ़ा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी Business News & Hub

VIDEO : फतेहाबाद में 12 दिन की राहत के बाद फिर छाई धुंध  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में 12 दिन की राहत के बाद फिर छाई धुंध Haryana Circle News