Amritpal Singh News: क्‍या होश‍ियारपुर में छ‍िपा है भगोड़ा अमृतपाल सिंह? डेरा के सीसीटीवी फुटेज में दिखा करीबी पपलप्रीत


चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर आए एक ताजा सीसीटीवी फुटेज में अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को कथित रूप से होशियारपुर के एक गांव के ‘डेरा’ में देखा जा सकता है। वहीं पुलिस पंजाब शनिवार को भी जिले में पपलप्रीत की तलाश में जुटी रही। कहा जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च का है। दरअसल इसके एक दिन पहले ही 28 मार्च को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी इस कार में हो सकते हैं। जिस ‘डेरा’ का फुटेज सामने आया है वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में में स्थित है, जबकि पुलिस यहां से महज दो-तीन किलोमीटर दूर मरनाइयां गांव में दोनों को तलाश रही है।

सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत सिंह को बुधवार को सुबह डेरा के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। संदेह है कि पपलप्रीत और अमृतपाल पुलिस के पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। पपलप्रीत सिंह को अलगाववादी अमृतपाल सिंह का प्रमुख सलाहकार माना जाता है जो अलग-अगल मुद्दों पर उसे सलाह देता रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को अमृतपाल की तलाश के क्रम में होशियारपुर जिले के ‘डेरा’ और ऐसे संभावित ठिकानों की तलाशी शुरू की। पुलिस संदिग्धों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है।

Amritpal Singh News: अकाल तख्त के जत्थेदार ने दमदमा साहिब में 7 अप्रैल को बुलाई विशेष बैठक, भगोड़े अमृतपाल सिंह ने की थी ड‍िमांड
18 मार्च को हुई कार्रवाई के बाद से फरार है अमृतपाल
दरअसल ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में वह भी दो वीडियो में नजर आया है और उसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर आयी है। वीडियो में अलगाववादी को इस बात पर जोर देते हुए सुना जा सकता है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्दी ही सबके सामने आएगा। ऑडियो क्लिप में उसने इन अफवाहों को खारिज किया है कि वह अपने समर्थन को लेकर बातचीत कर रहा है और उसने ‘अकाल तख्त’ से सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए ‘सरबत खालसा’ बुलाने को कहा।

Amritpal Singh Live: मैं भगोड़ा नहीं, सरकार से डरता नहीं… ऑड‍ियो के बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल स‍िंह का नया वीड‍ियो आया सामने
पुल‍िस ने चलाया तलाशी अभ‍ियान
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी के होशियारपुर में होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात से ही जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस अभियान पुलिस द्वारा फगावाड़ा से एक इनोवा एसयूवी का पीछा करने से शुरू हुआ, उन्हें संदेह था कि उस कार में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी हो सकते हैं। हालांकि, इनोवा में सवार लोग वाहन को मरनाइयां गांव के गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए।

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के ‘सरबत खालसा’ बुलाने की मांग पर SGPC की क्‍या राय? जान‍िए आख‍िरी बार कब हुआ था ऐसा
पुलिस को फगवाड़ा से एक और वाहन मिला
ऐसा भी सूचना है कि संदिग्ध एसयूवी को वहां छोड़ने के बाद वे स्विफ्ट कार से आगे गए। पुलिस को फगवाड़ा से एक और वाहन मिला है और उन्हें संदेह है कि इसका उपयोग अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह ने किया होगा। पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।

.


What do you think?

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2023 में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की; फ्रोंक्स, जिम्नी इस वर्ष विकास में सहायता करेंगे

अमृतपाल सिंह का यूपी के इस शहर से लिंक? जांच के बाद पुलिस की यहां हो रही छापेमारी