[ad_1]
Last Updated:
Ambala Tourist Spots: अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में बोटिंग, झूले, ओपन एयर थियेटर, ओपन जिम और लाइटिंग की व्यवस्था है. यहां प्राकृतिक नेचर के साथ-साथ बच्चों के झूलों और वोटिंग का आनंद लिया जा सकता है.
गर्मियों के मौसम में अगर आप भी एक ऐसी जगह तलाश कर हैं, जहां पर आपको प्राकृतिक नेचर के साथ-साथ वोटिंग और बच्चों के झूलों की भी व्यवस्था मिल जाए तो खबर आपके काम की है. हरियाणा के अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में बोटिंग, झूले, ओपन एयर थियेटर, ओपन जिम और लाइटिंग व प्राकृतिक नेचर भी मिल जाएगा.

रात के समय पर सुभाष पार्क में लाइटिंग का एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है. जहां झील में लाइटिंग वाले फव्वारा Qj म्यूजिक चल रहे होते है. दूसरी तरफ यहां पर बड़े शहरों की तरह अलग-अलग तरह की लाइटिंग फोटो शूट के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

बोटिंग, अगर आप भी वोटिंग करने के शौकीन है तो यहां पर आपको पैरों से चलने वाली बोटिंग से लेकर मोटर बोटिंग तक की सुविधा मिल जाती है. आप अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मोरनी जैसे हिल स्टेशन की बोटिंग इंजॉय कर सकते है.

बच्चों के झूलों का यहां पर विशेष प्रबंध रखा गया है, जिसमें तरह-तरह के झूले बच्चों के लिए हैं. बच्चे इन झूलों पर खूब एंजॉयमेंट करते हैं और साथ में शारीरिक तौर पर भी बच्चे मजबूत होते हैं.

शाम के समय यहां का नजारा काफी सुहावना रहता है. हरे-भरे पेड़ लोगों के मन को मोह लेते हैं और गर्मियों में यहां पर ठंडंक महसूस की जा सती है. संडे वाले दिन यहां पर लोग घास में बैठकर पिकनिक भी मनाते हैं.

ओपन एयर थिएटर संगीत और नुक्कड़ नाटक करने वाले लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस ओपन एयर थिएटर में हर संडे को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. यहां पर लोक गायक संगीत के जरिए लोगों के मन को मोह लेते हैं.

इस पार्क में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा देशभक्ति की भावना से भरती है.
[ad_2]