in

Ambala Travel: भरपूर एंजॉयमेंट, दिल को सुकून…बोर हो गए हैं तो अंबाला की इस लोकेशन को कीजिये एक्सप्लोर! Haryana News & Updates

Ambala Travel: भरपूर एंजॉयमेंट, दिल को सुकून…बोर हो गए हैं तो अंबाला की इस लोकेशन को कीजिये एक्सप्लोर! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala Tourist Spots: अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में बोटिंग, झूले, ओपन एयर थियेटर, ओपन जिम और लाइटिंग की व्यवस्था है. यहां प्राकृतिक नेचर के साथ-साथ बच्चों के झूलों और वोटिंग का आनंद लिया जा सकता है.

गर्मियों के मौसम में अगर आप भी एक ऐसी जगह तलाश कर हैं, जहां पर आपको प्राकृतिक नेचर के साथ-साथ वोटिंग और बच्चों के झूलों की भी व्यवस्था मिल जाए तो खबर आपके काम की है. हरियाणा के अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में बोटिंग, झूले, ओपन एयर थियेटर, ओपन जिम और लाइटिंग व प्राकृतिक नेचर भी मिल जाएगा.

local 18

रात के समय पर सुभाष पार्क में लाइटिंग का एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है. जहां झील में लाइटिंग वाले फव्वारा Qj म्यूजिक चल रहे होते है. दूसरी तरफ यहां पर बड़े शहरों की तरह अलग-अलग तरह की लाइटिंग फोटो शूट के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

लोकल 18

बोटिंग, अगर आप भी वोटिंग करने के शौकीन है तो यहां पर आपको पैरों से चलने वाली बोटिंग से लेकर मोटर बोटिंग तक की सुविधा मिल जाती है. आप अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मोरनी जैसे हिल स्टेशन की बोटिंग इंजॉय कर सकते है.

local 18

बच्चों के झूलों का यहां पर विशेष प्रबंध रखा गया है, जिसमें तरह-तरह के झूले बच्चों के लिए हैं. बच्चे इन झूलों पर खूब एंजॉयमेंट करते हैं और साथ में शारीरिक तौर पर भी बच्चे मजबूत होते हैं.

लोकल 18

वर्कआउट करने वाले लोगों के लिए यहां पर ओपन जिम बनाया गया है. यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए अलग-अलग तरह की मशीन लगाई गई हैं. सुबह के समय लोग यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए आते हैं ओपन जिम लोगों के वर्कआउट करने के लिए एक बेहतर स्थान है.

local 18

शाम के समय यहां का नजारा काफी सुहावना रहता है. हरे-भरे पेड़ लोगों के मन को मोह लेते हैं और गर्मियों में यहां पर ठंडंक महसूस की जा सती है. संडे वाले दिन यहां पर लोग घास में बैठकर पिकनिक भी मनाते हैं.

लोकल 18

ओपन एयर थिएटर संगीत और नुक्कड़ नाटक करने वाले लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस ओपन एयर थिएटर में हर संडे को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. यहां पर लोक गायक संगीत के जरिए लोगों के मन को मोह लेते हैं.

local 18

इस पार्क में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा देशभक्ति की भावना से भरती है.

homeharyana

भरपूर एंजॉयमेंट, दिल को सुकून…बोर हो गए? अंबाला की इस लोकेशन को कीजिये ट्राई

[ad_2]

‘Sitaare Zameen Par’ box office: Aamir Khan-starrer crosses ₹80-crore mark Latest Entertainment News

‘Sitaare Zameen Par’ box office: Aamir Khan-starrer crosses ₹80-crore mark Latest Entertainment News

इंपैक्ट फीचर:  थीमैटिक एडवांटेज फंड्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को हाई पोटेंशियल रिटर्न देते हैं- अनुष्का Business News & Hub

इंपैक्ट फीचर: थीमैटिक एडवांटेज फंड्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को हाई पोटेंशियल रिटर्न देते हैं- अनुष्का Business News & Hub