[ad_1]
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए थे तीन केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। यह आयोजन छावनी के आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी रिवरसाइड और भारतीय पब्लिक स्कूल केंद्र में करवाई गई। जिसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से किया गया। यह परीक्षा दो चरण में हुई जिसमें प्रथम चरण में छठी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे और 9वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक करवाई गई। परीक्षा में पर्यवेक्षक के तौर पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर नियुक्त किए गए थे।
शहर समन्वयक एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि अंबाला में परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन स्कूलों आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी रिवरसाइड और भारतीय पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए करीब 1092 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और 990 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं, परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू आयोजन के लिए केंद्रों पर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के आयोजन को लेकर कई जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे। अंबाला जिले की बात करें तो यहां कोई सैनिक स्कूल नहीं है। देशभर में कई जगहों पर सैनिक स्कूल चल रहे हैं, इन स्कूलों में दाखिले के लिए यह परीक्षा करवाई गई।
[ad_2]
Source link




