in

Ambala News: हरिमंदिर मोहल्ला में बंद पड़ी नालियां, लोग परेशान Latest Haryana News

Ambala News: हरिमंदिर मोहल्ला में बंद पड़ी नालियां, लोग परेशान Latest Haryana News

[ad_1]

#

बराड़ा के वार्ड नंबर 3 की गली में पड़ी गंदगी। संवाद

बराड़ा। शहर के ज्यादातर मोहल्लों में सफाई व्यवस्था इन दिनों चरमराई है। वार्ड नंबर तीन के अधीन हरिमंदिर मोहल्ला में भी नियमित सफाई न होने के कारण गंदे पानी की नालियां जाम पड़ी हैं। इससे पानी कई बार सड़कों पर आ जाता है और बदबू का माहौल पैदा हो जाता है। यही नहीं, कई जगह मैनहोल के ढक्कन गायब है।

Trending Videos

लोगों का कहना है कि उनकी सुध कोई नहीं ले रहा है। मोहल्ले में कई दिनों से सफाई कर्मी कूड़ा उठाने नहीं आ रहे। इससे घरों के बाहर गलियों में लोग कूड़ा डाल रहे हैं और खाली प्लाटों में भी कूड़ा डाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी मोहल्ले में नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन का घर भी है लेकिन फिर भी लोगों की यह समस्याएं हल नहीं हुई।

फोटो-54

सफाई व्यवस्था चौपट होने के कारण मोहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है। नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन भी अपने कार्यकाल में अपने ही मोहल्ले में सुचारू रूप से गंदे पानी की व्यवस्था आदि सुविधाएं लोगों को नहीं दिला पाई।

वीरेंद्र कुमार, स्थानीय निवासी

फोटो-55

डोर टू डोर सफाईकर्मी कूड़ा लेने नहीं आ रहे हैं। इस कारण लोग चोरी चुपके उनके घर के सामने खाली प्लाट में कूड़ा डाल रहे हैं।इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए

ईशान।

फोटो-56

गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों में कई जगह तो मेनहोल के ढक्कन नहीं रखे और कई जगह रखे गए ढक्कन ही गायब हो गए। इससे इनमें पॉलिथीन आदि फंस जाता है और गंदा पानी आगे नहीं जा पाता।

नरेश कुमार।

फोटो-57

पूरे मोहल्ले में गंदगी की भरमार है। गालियों में कूड़ा कर्कट पड़ा है और नालियां भी जाम हैं। सीवरेज सिस्टम भी जाम है। इस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। इसका खामियाजा यहां रहने वाले लोग भुगत रहे हैं।

राजेश चावला।

#

[ad_2]

Source link

#
एन. रघुरामन का कॉलम:  ट्रेनिंग के मामले में स्थायी और संविदा कर्मचारियों में भेद न करें Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: ट्रेनिंग के मामले में स्थायी और संविदा कर्मचारियों में भेद न करें Politics & News

Sirsa News: शीतकालीन अवकाश में बुजुर्गों से जीवन की बारीकियां सीखेंगे विद्यार्थी Latest Haryana News

Sirsa News: शीतकालीन अवकाश में बुजुर्गों से जीवन की बारीकियां सीखेंगे विद्यार्थी Latest Haryana News