[ad_1]
अंबाला सिटी। गीता नगरी चौक के पास स्पेयर पार्टस की दुकान में अज्ञात ने सेंध लगा दी और गोदाम से कूलर की मोटरों सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया। बलदेव नगर निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सतीश ने बताया कि गीता नगरी चौक के पास उनकी दुकान के अंदर गोदाम से कूलर की मोटरें, इन्वर्टर, पंखे, मोटरें और स्टेपलाइजर चोरी हो गए। छह-सात दिन बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक अज्ञात आरोपी सामान की चोरी करते नजर आया।
[ad_2]
Source link


