Ambala News: स्पेन भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी


बराड़ा। स्पेन भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 28 दिसंबर 2022 को एसपी को छह आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद थाना बराड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

श्रीराम ने बताया कि वह उगाला गांव का निवासी है। और उसके दो बेटे रवि व आशु पुर्तगाल विदेश में रहते हैं। दोनों रुपयों का लेन-देन उसके दामाद प्रवीन निवासी डोडवा गांव तरावड़ी जिला करनाल के खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करते हैं। वह अपने भतीजे सरताज को विदेश अपने लड़कों के पास भेजना चाहता था। 19 अक्तूबर 2022 को उसके भाई सीता राम के रिश्तेदार पप्पू उर्फ अमन व उसकी माता कैलाशो देवी, भाई ओमी, उसकी पत्नी रेनू, उसका दूसरा भाई कृष्ण व उसकी पत्नी पूजा गांव तलानिया, पंजाब से सीता राम के घर आए हुए थे। वे बोले कि हमने काफी लड़के बाहर विदेश भेजे हैं ओर उनका एजेंट का काम है। उनकी कई देशों की एंबेसी में वीजा लेने की सेटिंग है। अगर उसने अपने लड़के को विदेश भेजना है तो वह भेज देंगे। इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये देने होंगे।

उन्होंने पहले पांच लाख रुपये नकद और अपने पासपोर्ट दिए। इसके बाद अपने दामाद प्रवीन को बुला कर उससे पांच लाख लेकर और अपने भतीजे सरताज का पासपोर्ट लेकर इनको दे दिए। पांच लाख व पासपोर्ट लेकर अपने गांव तलानिया चले गए। उसके कुछ दिनों बाद पप्पू उर्फ अमन ने उसके दामाद प्रवीन कुमार को फोन किया और कहा कि रुपयों का इंतजाम कर लो। उनके लड़के सरताज का स्पेन का वीजा लग गया है। वह वीजा लेकर आपके घर गांव उगाला आ रहे हैं।

ये सभी उनके घर पर डेरा गुलाब नगर गांव उगाला में आए और 10 लाख रुपये नकद लेकर वीजा और टिकट फोन में दिखाकर कहा कि बकाया पांच लाख रुपये लेकर हमारे गांव तलानिया में आ जाना। वहां अपना टिकट व पासपोर्ट वीजा ले जाना। उसके बाद मैंने अपने भतीजे निर्मल सिंह से पांच लाख रुपये उधार लेकर वह और उसका दामाद इनके घर तलानिया इनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने रुपये और पासपोर्ट देने से मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.


What do you think?

Ambala News: छह लाख 82 हजार रुपये टैक्स न भरने पर कृषि विभाग के भवन सील

आज गुंडे घर से निकलने हुए डरते हैं, मेरा बुलडोजर पूरे प्रदेश में घूम रहा है : गृहमंत्री