[ad_1]
अंबाला सिटी। नगर निगम के वार्डों में लगाई नई स्ट्रीट दो माह में ही खराब होने लगी हैं। कुछ ऐसे वार्ड भी हैं, जहां यह लाइट नहीं लगाई या कम लगाई। इससे शहर की कॉलोनी और सेक्टरों में अंधेरा छा रहा है। खराब हो रही लाइटों को भी समय पर ठीक नहीं किया जा रहा।
शाम होते ही कई जगह अंधेरा छा जाता है। पार्षदों के कहने पर भी इन स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं कराया जा रहा। बीते माह पार्षदों की मांग पर निगम के वार्डों में करीब 200-200 स्ट्रीट लाइटें लगाई थीं। किसी वार्ड में कम लाइटें भी लगी। अब इनमें से कुछ लाइटें खराब होने लगी हैं। वहीं, निगम में बीते वर्ष आई 27 हजार लाइट का प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में चला गया है।
खराब लाइटें भी नहीं हो रही ठीक
वार्ड-20 से पार्षद प्रीति सूद ने बताया कि वार्ड में निगम की ओर से 200 स्ट्रीट लाइट लगाई थीं। इनमें से कुछ लाइट खराब भी हो गई हैं। अब न तो निगम इन लाइट को बदल रहा है और न ही ठीक किया जा रहा है। लाइट खराब होने से वार्ड में कुछ जगह पर अंधेरा है। यह लाइट करीब दो माह पहले लगी थी और अभी से खराब भी होने लग गई हैं।
तिरंगा लाइट भी लटकीं
नगर निगम की मनोनीत पार्षद पूजा चौधरी ने बताया कि सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट की हालत खस्ता है। कई जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। इन लाइटों को ठीक करने के लिए निगम कोई कदम नहीं उठाता। अब सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है। धुंध और बारिश में रात के अंधेरे में कुछ नजर नहीं आता। स्ट्रीट लाइट खराब होने से हादसा होने का डर रहता है। यही नहीं स्ट्रीट लाइट पोल पर लगाई तिरंगा लाइटें भी नीचे लटक गई हैं। सेक्टरों में लगी इन तिरंगा लाइट का बुरा हाल है। कोई लाइट जल रही है तो कोई खराब पड़ी है।
वर्जन
शहर में लगी स्ट्रीट लाइट को निगम की ओर से ठीक किया जाता है। अगर शहर में कहीं लाइट खराब होने की समस्या आ रही है तो इसे ठीक करवाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
मीना ढींगरा, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम।
[ad_2]
Source link