{“_id”:”676477c9d6615599ea0ed686″,”slug”:”private-vehicles-parked-in-the-station-parking-ambala-news-c-36-1-amb1001-134637-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: स्टेशन पर पार्किंग में खड़े हो रहे प्राइवेट वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की स्टाफ पार्किंग में खड़ी दूध सप्लाई करने वाली बाइक। संवाद
अंबाला। हल्की सी लापरवाही अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर स्टाफ पार्किंग में संदिग्ध बाइकें खड़ी हो रही है। इसमें वो बाइके भी हैं, जिनके लोग पहले पास बनवाते थे और अब पैसे बचाने के चक्कर में इन्हें स्टाफ पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र के पीछे बनी पार्किंग में यह हालात देखे जा सकते हैं। यहां खड़ी बाइकों में वो बाइकें भी शामिल हैं। जिस पर लागे घरों में दूध सप्लाई करने का काम करते हैं। जबकि कुछ बाइकों की हालत तो ऐसी है, जिन्हें देखकर लगता है कि वो बरसों से यहां खड़ी हुई हैं। ये चोरी की बाइक भी हो सकती है। जो दूसरे क्षेत्र से उठाकर स्टाफ पार्किंग में खड़ी कर दी गई हो।
बढ़ रही चोरी की घटनाएं
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार बाइक व एक्टिवा चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसका खामियाजा ड्यूटी पर गए रेल कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। जब वो रेलवे परिसर में आरएमएस कार्यालय और एस्कलेटर के नीचे खाली जगह पर बाइक खड़ी करके जाते हैं। ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वो बाइक लेने आते हैं तो बाइक चोरी हो चुकी होती है। ऐसे कई मामले जीआरपी थाने में भी दर्ज हो चुके हैं।
सख्त कार्रवाई की दरकार
रेलवे परिसर से बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त तौर पर अभियान भी चलाती है। लेकिन यह अभियान कुछ दिनों बाद दम तोड़ देता है। इसका कारण कर्मचारियों की कमी या फिर दूसरी जगह ड्यूटी को बताया जाता है। ऐसे में बाहरी लोग स्टाफ पार्किंग का फायदा उठाते हैं और चुपचाप यहां बाइक खड़ी करके अपने-अपने काम पर निकल जाते हैं। मौजूदा समय में 150 के करीब बाइक स्टाफ पार्किंग में खड़ी हुई हैं। इससे रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
प्री-पेड बूथ के विकल्प पर विचार
उत्तर रेलवे अंबाला मंडल का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। यहां रोजाना 300 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। अगर यात्रियों की बात करें तो रोजाना 50 से 55 हजार यात्री आवागमन करते हैं। ऐसे में यात्रियों को टैक्सियों व निजी वाहनों में आगामी सफर करना पड़ता है। इसके लिए मोलभाव के दौरान अधिक खर्चा देना पड़ता है। इस समस्या से निजात के लिए रेलवे प्री-पेड बूथ स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।
अनधिकृत पार्किंग की निगरानी के लिए कर्मचारियों को पहले भी तैनात किया गया था लेकिन दूसरी ड्यूटी के चक्कर में कर्मचारी अलग-अलग जगह भेजने पड़ते हैं। स्टाफ पार्किंग में खड़े अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
जावेद खान, प्रभारी आरपीएफ।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की स्टाफ पार्किंग में खड़ी दूध सप्लाई करने वाली बाइक। संवाद
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की स्टाफ पार्किंग में खड़ी दूध सप्लाई करने वाली बाइक। संवाद