[ad_1]
अंबाला। भिवानी में 24 से 26 सितंबर तक आयोजित हुई अंडर-19 स्कूल स्टेट गेम्स में अंबाला के युवराज ने 65.69 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस भाला फेंक प्रतियोगिता में अंबाला से युवराज का ही पदक आया। युवराज का चयन सीधा नवंबर में भिवानी में ही होने वाली स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हो गया है। अंबाला का युवराज भाला फेंक में उभरता सितारा बनकर सामने आया है। कोच तेजवीर व अन्य खिलाड़ियों ने युवराज का सिटी के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में लौटने पर स्वागत किया, इससे पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह पदक हासिल कर चुका है। कोच तेजवीर ने बताया कि युवराज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानता है। उसी की वीडियो देखकर प्रेरित होता है। यहां तक कि उसकी तरह ही हेयर स्टाइल भी रखा हुआ है।
अंबाला के युवराज की भाला फेंकनेकी फोटो: आर्काइव

अंबाला के युवराज की भाला फेंकनेकी फोटो: आर्काइव

अंबाला के युवराज की भाला फेंकनेकी फोटो: आर्काइव
[ad_2]
Source link

