{“_id”:”678238f755e8f3c65e034c1c”,”slug”:”officials-will-inspect-the-school-as-soon-as-it-opens-ambala-news-c-36-1-amb1003-135752-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: स्कूल खुलते ही अधिकारी करेंगे निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला शिक्षा सदन। संवाद
अंबाला सिटी। शिक्षा विभाग ने 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षा का वार्षिक परिणाम बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को सर्दी की छुट्टियों का गृहकार्य भी दिया गया है। छुट्टियां खत्म होने में पांच दिनों का समय बचा है।
Trending Videos
छुट्टियों के बाद स्कूलों में विभाग अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही उन विषयों पर भी फोकस किया जाएगा, जिन विषयों में पिछले वर्ष का परिणाम कम रहा था। फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो जाती है। इसके लिए विभाग ने स्कूलों में लक्ष्य भी दिया है कि सिलेबस को पूरा किया जाए और उसकी रिवीजन करवाई जाए।
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को घर पर हल करने के दिए निर्देश
विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं की तैयारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विषयवार गृहकार्य तैयार कर दिया गया है। इसी तरह सैंपल पेपर एवं पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को घर पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी विषयों में अध्याय-वार एमसीक्यूएस, शॉर्ट आंसर, लंबे उत्तर प्रश्न का अभ्यास करवाया जा रहा है। वहीं, अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, सामाजिक विज्ञान में इतिहास, राजनीति शास्त्र, जीओग्रॉफी, इकोनामिक्स में रोजाना एक विषय की लिखित प्रैक्टिस करवाने के लिए कहा गया है और गणित, विज्ञान की भी तैयारी करवाई जा रही है।
इस वर्ष भी परिणाम बढ़ाने के लिए निर्धारित किया जाएगा लक्ष्य
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बीता सत्र शिक्षा विभाग के लिए बेहतरीन रहा था। विभाग ने राजकीय स्कूलों को 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम सुधारने के लिए लक्ष्य दिया था। स्कूलों ने अपनी मेहनत से इस लक्ष्य को भी पार कर दिया था। स्कूलों में 10वीं कक्षा के लिए परिणाम का लक्ष्य 75 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 10वीं कक्षा का परिणाम 95.69 प्रतिशत रहा था।
इसी तरह 12वीं कक्षा के लिए परिणाम का लक्ष्य 85 फीसदी रखा गया था। इस लक्ष्य को पार करते हुए 12वीं कक्षा का जिले का परिणाम 86.38 प्रतिशत रहा। इस बार भी परिणाम बढ़ाने के लिए लक्ष्य तय किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।