[ad_1]
{“_id”:”69066bc1bc3358d11a06bbca”,”slug”:”information-about-the-bus-accident-was-received-through-social-media-and-family-members-called-the-school-ambala-news-c-36-1-amb1002-152302-2025-11-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: सोशल मीडिया से बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की मिली सूचना, परिजनों स्कूल में किए फोन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 02 Nov 2025 01:51 AM IST
अंबाला। साहा के तेपला स्थित नंदलाल गीता विद्या मंदिर की बच्चों से भरी बस हिमाचल प्रदेश के सोलन में खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। इस घटना की जैसे ही सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित हुई ताे अंबाला में स्कूल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाए गए बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई। एक-एक कर परिजनों ने स्कूल में फोन करना शुरू कर दिया। परिजनों की मानें तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब भी नहीं मिल रहा था। साहा निवासी विद्यार्थी के परिजनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके परिवार के सदस्य ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर स्कूल के नाम से बस के हादसे की पोस्ट देखी थी। इसके बाद उन्होंने अन्य परिजनों को फाेन किया। इसके बाद परिजनों ने जब स्कूल में शिक्षकों के फोन पर संपर्क किया तो दो शिक्षकों के फोन बंद मिले। इसे बाद तीसरा फोन महिला शिक्षिका ने उठाया और उन्होंने बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चे एक दिन पहले रात्रि में निकले थे। हादसे की घटना ने उन्हें चिंता में डाल दिया। जब शिक्षकों के फोन नहीं लगे तो उनकी चिंता और भी बढ़ गई थी। मन में गलत-गलत ख्याल आ रहे थे। इसी प्रकार अन्य बच्चों के परिजनों ने भी फोन पर स्कूल में संपर्क किया। बताया जाता है कि सोलन के सलोगड़ा स्थित हरट गांव के समीप अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक की सूझबूझ ने बस को गहरी खाई में गिरने से बचा लिया और एक भीषण हादसा टल गया। इस बस में 20 बच्चों समेत स्टाफ के साथ कुल 50 लोग सवार थे, जो इस घटना से सहमे हुए हैं।
[ad_2]
Source link


