in

Ambala News: सेक्टरों में खाली प्लाॅट बने सिरदर्द, नहीं होती सफाई Latest Haryana News

Ambala News: सेक्टरों में खाली प्लाॅट बने सिरदर्द, नहीं होती सफाई Latest Haryana News



सेक्टर में पड़ा खाली प्लाट। संवाद

अंबाला सिटी। सेक्टरों में खाली प्लाटों की समस्या बरकरार है। पिछले कई वर्षों से सेक्टरों में खाली प्लाट पड़े हैं। इन प्लाट में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकी हैं। बारिश के बाद इन प्लाॅट में जलभराव हो रखा है।

गंदगी होने से बदबूभरा माहौल है लेकिन न तो एचएसवीपी और न ही नगर निगम यहां सफाई करवाता है। इसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। निगम और एचएसवीपी सेक्टरों में खाली प्लाॅट की सफाई का जिम्मा एक-दूसरे पर डाल रहे हैं। यहां सफाई को लेकर कई बार लोग आवाज उठा चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं है।

खाली प्लाॅट में जलभराव और गंदगी से परेशानी

सेक्टर-10 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल सिंगला ने बताया कि सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सेक्टर में खाली प्लाॅटों में गंदगी होने से परेशानी हो रही है। बरसाती सीजन में तो ज्यादा दिक्कत आती है, क्योंकि जहरीले कीड़े और सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं। डेंगू के सीजन में भी खाली प्लाॅटों में निगम ने फोगिंग नहीं की और न ही निकासी की गई। प्लाॅटों में गंदगी जमा है और बड़ी झाड़ियां उगी हैं। सेक्टर-9 में राजकीय स्कूल में भी ऐसी ही स्थिति है। निगम और एचएसवीपी को खाली प्लाॅटों में सफाई के लिए कार्य करवाना चाहिए।

वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जेई गुरनाम सिंह ने बताया कि बीते दिनों बैठक हुई थी कि सेक्टरों में सफाई कार्य नगर निगम देखेगा या एचएसवीपी। इसको लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से संज्ञान लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सफाई को लेकर कार्य किया जाएगा।



Source link

किसान पैदल जाएंगे दिल्ली, पुलिस बोली : अधिकारियों के समक्ष रखेंगे पक्ष Latest Haryana News

किसान पैदल जाएंगे दिल्ली, पुलिस बोली : अधिकारियों के समक्ष रखेंगे पक्ष Latest Haryana News

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : मन के उजियारे से अंधेरे को जीतकर भर रहे सफलता की उड़ान  Latest Haryana News

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : मन के उजियारे से अंधेरे को जीतकर भर रहे सफलता की उड़ान Latest Haryana News